हिस्सेदारी मांगी तो किया लहूलुहान
न्याय की मांग को लेकर थाना के समक्ष प्रदर्शन. लेटे रहे खून से लथपथ बाप-बेटे सरैयाहाट : पथरा पंचायत बाबुपूर डोमसी गांव के बाबुलाल मांझी व उनकी पत्नी व पुत्र ललित मांझी सोमवार को थाना में सुनवाई नहीं होने पर न्याय के लिए थाना गेट के सामने हंसडीहा-देवघर मुख्य सड़क पर लेट गया. यह देख […]
न्याय की मांग को लेकर थाना के समक्ष प्रदर्शन. लेटे रहे खून से लथपथ बाप-बेटे
सरैयाहाट : पथरा पंचायत बाबुपूर डोमसी गांव के बाबुलाल मांझी व उनकी पत्नी व पुत्र ललित मांझी सोमवार को थाना में सुनवाई नहीं होने पर न्याय के लिए थाना गेट के सामने हंसडीहा-देवघर मुख्य सड़क पर लेट गया. यह देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. थोडी देर के लिए सड़क तक जाम रही.
सड़क जाम की खबर थाना पुलिस को मिली तो दौड़े दौड़े पुलिस बल सभी थाना गेट पहुंचे. उसके बाद सड़क पर लेटे व्यक्तियों को उठाकर थाना परिसर लाया गया और उसके आवेदन को लिया गया तथा ईलाज की इंजुरी काटी गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की रात्रि मछली बिक्री की हिस्सेदारी को लेकर बाबुपूर डोमसी गांव में दो पक्षो में मारपीट हुई थी जिसमें एक पक्ष से बाबुलाल मांझी व उनके पुत्र ललित मांझी बुरी तरह जख्मी हो गये थे. खून से लथपथ दोनो थाना पहुंचे जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिना इंजुरी काटे उसे इलाज कराने अस्पताल भेज दिया.
ईलाज के बाद देर रात्रि वह घर चला गया. सुबह जब वह थाना पहुंचा तो उसे आवेदन लिखवाकर लाने को कहा गया. किसी व्यक्ति से आवेदन लिखवाने के बाद वह थाना जा रहा था, तब गेट के निकट एक पुलिस ने उसे धमकाकर भगा दिया, जिसके बाद वह सपरिवार न्याय के लिए थाना गेट के सामने मुख्य सडक पर लेट गया.
मामले में पुलिस ने बताया कि रात्रि में उक्त व्यक्ति आया था, पर गंभीर स्थिति देख उसे जल्द अस्पताल भेज दिया गया था. उसके बाद ये लोग थाना नहीं आये.
घायल व्यक्ति बाबुलाल मांझी व उनके पुत्र ललित ने बताया कि मछली के बिक्री की राशि के हिस्सेदारी की मांग को लेकर वह गांव के छोटन मांझी के घर गया थे.
रूपये देने से इंकार करते हुए उन्होंने गाली गलौज की तथा फरसा, लाठी डंडा से मारपीट करने लगा. बिंदू मांझी, रामदेव मांझी, कुन्दन मांझी, सिकन्दर मांझी, कोयल मांझी व विनोद मांझी पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. दोनों के माथे पर गंभीर चोट लगी है.