बंद रहीं दवा दुकानें

दिनभर दवा के लिये लोग रहे परेशान प्रखंड क्षेत्रों में भी बंद रहा असरदार गोड्डा : ऑन लाइन दवा बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर बुधवार को दिनभर दवा दुकानों में ताला लटका रहा. इस दौरान लगभग सभी दवा दुकानें बंद रहीं. दवा दुकानदारों ने इसको लेकर पूर्व में भी जानकारी दी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:22 AM
दिनभर दवा के लिये लोग रहे परेशान
प्रखंड क्षेत्रों में भी बंद रहा असरदार
गोड्डा : ऑन लाइन दवा बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर बुधवार को दिनभर दवा दुकानों में ताला लटका रहा. इस दौरान लगभग सभी दवा दुकानें बंद रहीं. दवा दुकानदारों ने इसको लेकर पूर्व में भी जानकारी दी थी. वहीं दूर-दराज प्रखंडों में भी दवा दुकानें पूरी तरह से बंद रही. संघ के पदाधिकारियों ने अग्रसेन भवन में जुटकर बंदी की जानकारी दी. बताया कि आॅन लाइन दवा बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को लेकर मुख्य रूप से अखिल भारतीय स्तर पर बंद करने का आह्वान किया गया है.
जो पूरी तरह से सफल रहा. इसको लेकर जिला ड्रग व केमिस्ट संघ ने जिलेभर के दवा दुकानदारों को बंदी को लेकर धन्यवाद दिया. बंदी के दौरान दवा लेने के लिये लोग इधर-उधर घूमते रहे. हालांकि संघ द्वारा जीवनरक्षक दवाएं मुहैया कराने के लिये अग्रसेन भवन में सभी दुकानदारों ने कुछ दवाएं रखी थी. संघ के अध्यक्ष मुकेश गाड़िया ने कहा कि इसकी जानकारी पूर्व में दी गयी थी.
इस दौरान अध्यक्ष मुकेश गाड़िया, सचिव श्याम किशोर झा, कोषाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद साह सहित प्रवक्ता फिरोज आलम आदि थे. वहीं शत-प्रतिशत बंदी के लिये शिवम कुमार, दिनकर तिवारी व बंटी वर्णवाल को भी अभियान में लगाया गया था.