10 अधिवक्ताओं को मिली चिकित्सा सुविधा राशि
गोड्डा : बार काउंसिल रांची की ओर से गोड्डा कोर्ट के 10 अधिवक्ताओं को चिकित्सा सुविधा मद में सहायता राशि दी गयी. सोमवार को कोर्ट परिसर में बार काउंसिल सदस्य धर्मेंद्र नारायण, बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील झा, महासचिव योगेश चंद्र झा द्वारा अधिवक्ताओं के बीच चिकित्सा सुविधा की राशि का चेक वितरण किया गया. बार […]
गोड्डा : बार काउंसिल रांची की ओर से गोड्डा कोर्ट के 10 अधिवक्ताओं को चिकित्सा सुविधा मद में सहायता राशि दी गयी. सोमवार को कोर्ट परिसर में बार काउंसिल सदस्य धर्मेंद्र नारायण, बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील झा, महासचिव योगेश चंद्र झा द्वारा अधिवक्ताओं के बीच चिकित्सा सुविधा की राशि का चेक वितरण किया गया. बार काउंसिल सदस्य श्री नारायण ने बताया कि जरूरत के हिसाब से अधिवक्ताओं के बीच सात से लेकर 10 हजार तक की राशि का चेक दिया गया है.
चेक पाने वालों में अधिवक्ता मोहनलाल भगत, प्रीतम कुमार दुबे, किशोर दुबे, आशुतोष तिवारी, संजय प्रकाश कर्ण, संजय सिन्हा, इशहाक अंसारी, अजीत कुमार सहाय, मुरली प्रसाद यादव, प्रमोद मिश्रा शामिल हैं. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सह अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे.