अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी ठोकर
गोड्डा : अज्ञात सवारी वाहन के धक्के से एक महिला की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये. बिशाहा-राजौन मुख्य मार्ग में कन्हाई पकड़िया गांव से बाइक पर सवार तीन लोग मेला देखने जा रहे थे. इस क्रम में अज्ञात सवारी वाहन ने बहरा खुटी पुल के समीप बाइक को धक्का मार दिया. […]
गोड्डा : अज्ञात सवारी वाहन के धक्के से एक महिला की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये. बिशाहा-राजौन मुख्य मार्ग में कन्हाई पकड़िया गांव से बाइक पर सवार तीन लोग मेला देखने जा रहे थे. इस क्रम में अज्ञात सवारी वाहन ने बहरा खुटी पुल के समीप बाइक को धक्का मार दिया. इस घटना में बाइक पर सवार रूणकी देवी की मौत हो गयी.
वहीं बाइक चालक विभिषण राणा व सोनी देवी घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. थाना कांड संख्या 120/15 दर्ज की गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. सवारी वाहन के चालक के रूप में सरवन पासवान की पहचान की गयी है