स्कार्पियो के धक्के से बाइक चालक की मौत
गोड्डा नगर/पथरगामा : गुरुवार को अलग-अलग सड़क हादसा में दो की मौत हो गयी. जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गये. पहली दुर्घटना गोड्डा-पथरगामा मुख्य मार्ग पर गांधीग्राम के समीप हुई. गांधीग्राम चौक के पास महगामा से गोड्डा की ओर जा रही स्कार्पियो ने बाइक को धक्का मार दिया. इस हादसा में बलिया निवासी बाइक […]
गोड्डा नगर/पथरगामा : गुरुवार को अलग-अलग सड़क हादसा में दो की मौत हो गयी. जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गये. पहली दुर्घटना गोड्डा-पथरगामा मुख्य मार्ग पर गांधीग्राम के समीप हुई.
गांधीग्राम चौक के पास महगामा से गोड्डा की ओर जा रही स्कार्पियो ने बाइक को धक्का मार दिया. इस हादसा में बलिया निवासी बाइक चालक जयशंकर सिंह की मौत हो गयी. वहीं बाइक में सवार अनिल सिंह घायल हो गया. सूचक जटाशंकर सिंह के फर्द ब्यान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह ने कहा कि कांड संख्या 119/15 दर्ज कर ली गयी है. स्कार्पियो की छानबीन की जा रही है.