हत्यारोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोड्डा : नगर थाना कांड संख्या 496/14 के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. खुर्शीद अंसारी व मजबुल अंसारी पर हत्या का आरोप है. दोनों पैरडीह का रहनेवाला है. थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने दोनाें पर अपनी बहन के सास की हत्या का आरोप है और कई दिनों से फरार था.
गोड्डा : नगर थाना कांड संख्या 496/14 के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. खुर्शीद अंसारी व मजबुल अंसारी पर हत्या का आरोप है. दोनों पैरडीह का रहनेवाला है. थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने दोनाें पर अपनी बहन के सास की हत्या का आरोप है और कई दिनों से फरार था.