बेमौसम बारिश ने बढ़ायी किसानों की चिंता

गोड्डा/मेहरमा : तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से किसानों को फसलों का नुकसान होने की चिंता सताने लगी है. कार्तिक माह में धान फूटने लगता है और फसल दूध भरने की स्थिति में है. इस कारण यह बारिश फसल के लिये नुकसानदेह है. वहीं इस बारिश से एक से दो प्रतिशत धान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2013 2:30 AM

गोड्डा/मेहरमा : तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से किसानों को फसलों का नुकसान होने की चिंता सताने लगी है. कार्तिक माह में धान फूटने लगता है और फसल दूध भरने की स्थिति में है. इस कारण यह बारिश फसल के लिये नुकसानदेह है.

वहीं इस बारिश से एक से दो प्रतिशत धान की फसल का नुकसान हुआ है. धान के अलावा अक्तूबर में लगने वाला आलू तथा रबी फसल को काफी नुकसान हुआ है. किसानों द्वारा तैयार किया गया खेत भी पानी के कारण फिर से खराब हो गया है.

क्या कहते हैं किसान : किसान राजेश कुमार, नवीन कुमार व राबहादूर सिंह ने कहा कि प्रखंड के करीब 40 से 45 के एकड़ में लगी धान की फसल बरबादी के कगार पर है. बिना मौसम बारिश से धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है.

धान की बालियां फुट चुकी है. इन बालियों में बारिश का पानी जाने से खखरी के होने की संभावना ज्यादा है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी : जिला कृषि पदाधिकारी जी हांसदा का कहना है कि बारिश से फसल प्रभावित हुआ है.

ठंड बढ़ी : लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते शाम के वक्त हल्की ठंड महसूस होने लगी है. इस ठंड से बचने के लिए लोग हलके गर्म कपड़ा को पहनाना शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version