मिहिजाम : झारखंड विद्युत सप्लाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष भानू कुमार ने कहा है कि विद्युत कर्मी मानव दिवस कर्मी विभाग में शोषण का शिकार हैं. भानू मंगलवार को साईराम लॉज में जिले भर के मानव दिवस कर्मी की दैनिक समस्याओं को लेकर बैठक को संबोधित कर रहे थे.
अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग सेंग्शन कर्मी की संख्या से अधिक कर्मी से काम ले रहा रहा है, लेकिन सेंग्शन कर्मी को ही काउंट किया जाता है. उन्हें दैनिक मजदूरी तक नहीं दी जा रही है. कर्मियों का न तो बीमा किया जा रहा है और न ही पीएफ का लाभ ही मिल रहा है. जबकि सरकारी आदेश में उल्लेखित है कि मानव दिवस कर्मियों को घायल या मृत्यु होने पर मुआवजे की राशि दी जायेगी. जिसमें दुर्घटना के दौरान मृत्यु होने पर ढ़ाई लाख रुपये तक की राशि दी जानी है.
एक अंग या दो अंग बेकार होने पर 75 हजार से एक लाख रुपये तक दिया जाना है, लेकिन स्थानीय विद्युत विभाग इस ओर से संज्ञा शून्य बना हुआ है. बैठक में तय किया गया है कि इस दिशा में अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तो विभाग के उच्च पदाधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की जायेगी. कतिपय अधिकारियों के चलते विभाग में दोहन का काम किया जा रहा है और हम जैसे कर्मियों को नजरअंदाज कर रखा जा रहा है. अवसर पर सत्येंद्र राम, राजेश राय, सुबोध मंडल, निमाय राउत, अनिल मिश्रा, अशोक राम, मनोज दास सहित जिले भर से करीब 32 कर्मी उपस्थित थे.
मनरेगा एवं पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक : जामताड़ा. प्रखंड सभागार में मंगलवार को मनरेगा एवं पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने की. मौके पर उन्होंने मनरेगा में चल रहे योजनाओं को क्रमबद्ध जानकारी प्राप्त की.