??????? ?? ????? ?? ????? ?? ?? ????? ????? ???? ?? ????

बसंतराय के लोगों से सांसद ने की शांति बनाये रखने की अपील24 अक्तूबर को बसंतराय में दो गुटों के बीच हुआ था तनाव मंदिर की ढलाई के लिये एक लाख की घोषणातसवीर-28 में सांसद निशिंकांत दूवे लोगों से मिलते , 29 में सांसद के साथ उपस्थित लोगबसंतराय . 24 अक्तूबर को दो पक्षों में हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 10:03 PM

बसंतराय के लोगों से सांसद ने की शांति बनाये रखने की अपील24 अक्तूबर को बसंतराय में दो गुटों के बीच हुआ था तनाव मंदिर की ढलाई के लिये एक लाख की घोषणातसवीर-28 में सांसद निशिंकांत दूवे लोगों से मिलते , 29 में सांसद के साथ उपस्थित लोगबसंतराय . 24 अक्तूबर को दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना के छह दिन बाद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे गुरुवार को बसंतराय के लोचनी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों से शांति व सद्भाव बनाये रखने की अपील की. इस दौरान सांसद श्री दुबे ने ग्रामीणों के सथ बैठक की और पूर घटना की जानकारी ली और आपस में शांति बनाये रखने की अपील की. श्री दुबे ने मंदिर निर्माण कार्य के लिये एक लाख रुपये देने की घोषणा की. वहीं अंचलाधिकारी विजय कुमार को ऐतिहासिक तालाब को अविलंब अतिक्रमण मुक्त करने को कहा. सांसद के साथ दौरान भाजपा नेता राजेश झा, एसडीपीओ अभिशेष कुमार, बीडीओ रामबालक राम, थाना प्रभारी संजय कुमार, पूजा समिति अध्यक्ष रामानंद खैतान, बांबी झा, गौरी साह, भरत पंडित, प्रमोद झा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version