???::???? ?? ????? ?? ????? ?? ???
ओके::बाइक के धक्के से अधेड़ की मौत ठाकुरगंगटी. मेहरमा थाना क्षेत्र के माल झखरा गांव के पास भगैया-पिरोजपुर मुख्य मार्ग में बाइक के धक्के से अगनू रमानी (50 वर्ष) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार भगैया हाट अगनू अपने घर माल झखरा जा रहा था. इस क्रम में बाइक संख्या जेएच17बी/4484 के चालक ने […]
ओके::बाइक के धक्के से अधेड़ की मौत ठाकुरगंगटी. मेहरमा थाना क्षेत्र के माल झखरा गांव के पास भगैया-पिरोजपुर मुख्य मार्ग में बाइक के धक्के से अगनू रमानी (50 वर्ष) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार भगैया हाट अगनू अपने घर माल झखरा जा रहा था. इस क्रम में बाइक संख्या जेएच17बी/4484 के चालक ने अधेड़ को धक्का मार दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मामले में जाहिल अख्तर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अनुसंधान जारी है.