???::??? ???? ??? ??? ??? ?? ??? ???? ???

फ्लैग-बहियार में लगी आगओके::तीन बीघे में लगी धान की फसल जलकर राख –पीड़ित किसान ने अंचालाधिकारी से मुआवजा की गुहार लगायीप्रतिनिधि, महगामामहगामा प्रखंड के दीयाजोरी-कहलगांव रेलवे पुल के नीचे आग लगने से बहियार से सटे तीन बीघे की धान की फसल जलकर राख हो गयी. आग लगने की घटना शुक्रवार सुबह की है. गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 9:51 PM

फ्लैग-बहियार में लगी आगओके::तीन बीघे में लगी धान की फसल जलकर राख –पीड़ित किसान ने अंचालाधिकारी से मुआवजा की गुहार लगायीप्रतिनिधि, महगामामहगामा प्रखंड के दीयाजोरी-कहलगांव रेलवे पुल के नीचे आग लगने से बहियार से सटे तीन बीघे की धान की फसल जलकर राख हो गयी. आग लगने की घटना शुक्रवार सुबह की है. गांव के संझला हांसदा के खेत में लगी आग से फसल जलकर राख हो गयी. मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि पुल के नीचे इसीएल से निकलने वाले गंदा मोबिल व अन्य तैलीय समान में लगी आग काफी तेज से बहियार में फैल गयी. जिससे फसल जलकर राख हो गयी. संझला हांसदा को काफी नुकसान हुआ है. उसने अंचलाधिकारी से मुआवजे की गुहार लगायी है.आग लगने की खबर सुनकर आस-पास सटे क्षेत्र के सैकड़ों लोग जमा हो गये. बाद में जुटे लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया.

Next Article

Exit mobile version