13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::????? ??? ??? ???? ????? ?? ???? ??? 58 ?? ??? ????

ओके::प्रथम चरण में जिला परिषद के लिये कुल 58 ने भरा परचा-प्रथम चरण में अब तक 580 मुखिया व 671 पंसस ने दाखिल किया नामांकन-गोड्डा प्रखंड में 1037 वार्ड सदस्य कर चुके हैं नामांकन तसवीर: 03 से 13 तक जिला परिषद प्रत्याशियों की तस्वीर, 14 आरओ के समक्ष नामांकन करतेप्रतिनिधि, गोड्डा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के […]

ओके::प्रथम चरण में जिला परिषद के लिये कुल 58 ने भरा परचा-प्रथम चरण में अब तक 580 मुखिया व 671 पंसस ने दाखिल किया नामांकन-गोड्डा प्रखंड में 1037 वार्ड सदस्य कर चुके हैं नामांकन तसवीर: 03 से 13 तक जिला परिषद प्रत्याशियों की तस्वीर, 14 आरओ के समक्ष नामांकन करतेप्रतिनिधि, गोड्डा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के अंतिम दिन व द्वितीय चरण के पहले दिन कुल 31 नामांकन दाखिल किये गये. इसके साथ ही प्रथम चरण के नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति हो गयी. वहीं अंतिम दिन अब तक कुल 58 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. अकेले गोड्डा प्रखंड से 29 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमे पुरुष उम्मीदवार आठ व महिला उम्मीदवार 21 की संख्या में हैं.वहीं पोड़ैयाहाट जिला परिषद क्षेत्र से कुल 19 उम्मीदवार अब तक मैदान में हैं. जिसमे पुरुष उम्मीदवार की संख्या 10 तथा महिला उम्मीदवार की संख्या नौ है. जबकि सुंदरपहाड़ी क्षेत्र से कुल 10 अभ्यर्थियों ने ही नामांकन दाखिल किया है…………………………….गोड्डा में अब तक 271 मुखिया का हुआ नामांकन, 1037 वार्ड सदस्यों कावहीं प्रथम चरण के अंतिम दिन सदर प्रखंड गोड्डा में 70 मुखिया अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल किया है. जबकि वार्ड सदस्य उम्मीदवारों की कुल संख्या 346 है. कुल मिलाकर प्रथम चरण में 271 मुखिया पद के लिये तथा वार्ड सदस्य के लिये कुल 1037 का नामांकन किया गया. प्रथम चरण के लिये नाम संविक्षा की तिथि 31 अक्तूबर रखी गयी है.पंसस के लिये पहले चरण में 671 ने किया नामांकन दाखिलवहीं पंचायत समिति सदस्य के लिये पहले चरण के समाप्ति पर कुल 671 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है. अंतिम दिन देर शाम तक अनुमंडलाधिकारी सौरव कुमार सिन्हा सहित एआरओ राहुल जी आनंद जी आदि ने 214 अभ्यर्थियों को नामांकन दाखिल किया है……………………………………….पोड़ैयाहाट में प्रथम चरण के अंतिम दिन कुल 76 मुखिया ने नामांकन परचा दाखिल किया है. अब तक पोड़ैयाहाट में कुल 238 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं सुंदरपहाड़ी प्रखंड में अंतिम दिन 16 मुखिया पद के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. कुल मिलाकर सुंदरपहाड़ी में 71 मुखिया उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं अंतिम दिन कुल 46 वार्ड सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया……………………………………जिला परिषद के लिये अंतिम दिन 31 ने किया नमाांकननाम क्षेत्रलक्ष्मी चक्रवर्ती गोड्डाओमप्रकाश बरई गोड्डाकौशल्या रानी महतो गोड्डाकल्पना देवी गोड्डा लक्ष्मी देवी गोड्डाखुशबू कुमारी गोड्डाप्रेमलाल रविदास गोड्डासुमति मुर्मू पोड़ैयाहाटसोनवती हेंब्रम पोड़ैयाहाटकलावती देवी गोड्डावसुंधरा देवी गोड्डाशिल्पा देवी गोड्डाचंदा देवी गोड्डाहुस्न आरा गोड्डाअनुराधा देवी गोड्डाराहुल किशोर गोड्डाजितेंद्र यादव पोड़ैयाहाटसुनीता मुर्मू पोड़ैयाहाटगायत्री देवी गोड्डाछवि देवी गोड्डापकलू किस्कू पोड़ैयाहाटनिर्मल किस्कू पोड़ैयाहाटयमुना प्रसाद भंडारी पोड़ैयाहाटशाहिन बेगम महगामाआशा मुर्मू पोड़ैयाहाटअब्दुल बहाव शम्स बसंतरायअर्जुन प्रसाद साह महगामाकोमल चंद्र मुर्मू पोड़ैयाहाटफुल कुमारी देवी पथरगामादिनेश कुमार महगामा………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें