23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों के हक पर अमीरों का कब्जा

गोड्डा : बोरियो विधायक ताला मरांडी शुक्रावार को गोड्डा पहुंचे. उन्होंने जिला प्रशासन के क्रियाकलाप पर प्रश्न चिह्न लगाया है. विधायक श्री मरांडी ने अपने प्रतिनिधि सुजीत दुबे के आवास पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान बोआरीजोर प्रखंड में बीपीएल कार्ड वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया. इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. कहा कि […]

गोड्डा : बोरियो विधायक ताला मरांडी शुक्रावार को गोड्डा पहुंचे. उन्होंने जिला प्रशासन के क्रियाकलाप पर प्रश्न चिह्न लगाया है. विधायक श्री मरांडी ने अपने प्रतिनिधि सुजीत दुबे के आवास पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान बोआरीजोर प्रखंड में बीपीएल कार्ड वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया. इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. कहा कि प्रशासन का रूख नकारात्मक है.

ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी गयी जो दायरे में नहीं है. वहीं दायरे वाले लोगों का नाम हटाया गया है. जनवितरण व्यवस्था का असली लाभ लेने वाले को अब तक कार्ड नहीं मिल पाया है. जिले में कार्ड निर्माण में खानापूर्ति की गयी है. इस बात से स्पष्ट है कि सरकार के निर्देश का पालन नहीं किया गया है. श्री मरांडी ने कहा कि मामले पर जिला प्रशासन को पूरी तरह तरह से ध्यान देने की जरूरत है. कार्ड निर्माण में आमसभा कर लोगों का नाम निर्देशन होना चाहिए.

एक वर्ष बीत जाने के बावजूद नहीं बना स्वास्थ्य केंद्र : श्री मरांडी ने कहा कि बोआरीजोर के लोहंडिया बाजार में एक साल बीत जाने के बावजूद 22 लाख की राशि से बनने वाले स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण नहीं हो पाया है. टेंडर होने व काम अलॉट होने के बावजूद काम प्रारंभ नहीं किया गया है. श्री मरांडी ने कहा कि कार्य में राजनीतिक अड़ंगा लगाया गया है.

इसीएल राशि देने को तैयार, लेकिन वाटर फिल्ट्रेशन का काम नहीं: विधायक श्री मरांडी ने बताया कि इसीएल की ओर से सीएसआर के तहत वाटर फिलट्रेशन कार्य के लिये राशि देने को तैयार है. लेकिन अब तक पेयजल विभाग की ओर से आवश्यक पहल नहीं की गयी है. मुख्य रूप से बसंतराय प्रखंड के वोदरा गांव में फलोराइड युक्त पानी के लिये प्लांट लगाया जाना है.

दो वर्ष बीत जाने के बावजूद मामले में काम नहीं हुआ. श्री मरांडी ने बताया कि इस बात को लेकर इसीएल प्रबंधन को जरूरी निर्देश दिया गया है. प्रबंधन द्वारा बताया गया कि राशि देने को तैयार है मगर विभाग ही गतिशील नहीं है.

तीन नवंबर को राज्यपाल के साथ बैठक: विधायक ताला मरांडी ने बताया कि राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू द्वारा अधिसूचित क्षेत्र में विकास के मापदंड व रूपरेखा तैयार करने को लेकर तीन नवंबर को बैठक बुलायी गयी है. राजभवन में दिन के 11 बजे क्षेत्र के प्रतिनिधि होने के साथ-साथ राज्य अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण कमेटी के चेयरमैन के नाते आवश्यक बातों पर चर्चा करेंगे.

कहा कि उनकी ओर से आदिवासी क्षेत्र में पारंपरिक व्यवस्था के तहत मांझी हड़ाम , परगनेत व्यवस्था पर बल दिया जायेगा. बताया कि आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिये पटवारी की नियुक्ति कर लोगों की समस्या का अविलंब समाधान किया जा सकता है. श्री मरांडी के साथ विधायक प्रतिनिधि सुजीत दुवे , सरयू पंडित, श्रीकांत साह, देवेंद्र यादव, चमन दुबे, सुशील दुबे आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें