आके :: पोड़ैयाहाट के काठीबाड़ी में शुरू हुआ फुटबॉल महासंग्रामउद्घाटन मैच में गोड्डा ने पाकुड़ को हरायाटूर्नामेंट में 16 टीम ले रही भागतस्वीर: 14 परिचय प्राप्त करती प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पूनम रानीपोड़ैयाहाट . पोड़ैयाहाट प्रखंड के बरगच्छा हरियारी पंचायत के काठीबाड़ी खेल मैदान में बैजल स्पोर्टिंग क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का महासंग्राम शुरू किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन पोड़ैयाहाट सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पूनम रानी ने किया. पहला मैच में पाकुड़ व गोड्डा के बीच खेला ग. इसमें गोड्डा के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए दो गोल से पाकुड़ को हरा दिया और अगले राउंड में प्रवेश किया. समिति अध्यक्ष रामलाल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है. आज खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुुंचेगी चियर्स गर्ल्स सेमी फाइनल व फाइनल मुकाबले के लिए बंगाल से चियर्स गर्ल्स को बुलाया गया है. मैच के दौरान चियर्स गर्ल्स डीजे की धून पर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का कार्य करेगी. विजेता टीम को 80 हजार नगद मिलेगा समिति अध्यक्ष ने बताया कि टूर्नामेंट के विजेता व उप विजेता टीम को आकर्षक नगद पुरस्कार दिया जायेगा. इसमें विजेता टीम को 80 हजार रुपये व उपविजेता टीम को 60 हजार नगद दिया जायेगा. इस दौरान समिति संयोजक बेनेडिक हेंब्रम, उपाध्यक्ष अनिल मुर्मू आदि थे. पूर्व मुख्यमंत्री करेंगे पुरस्कृतसफल खिलाड़ियों को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव पुरस्कृत करेंगे.
??? :: ?????????? ?? ????????? ??? ???? ??? ?????? ??????????
आके :: पोड़ैयाहाट के काठीबाड़ी में शुरू हुआ फुटबॉल महासंग्रामउद्घाटन मैच में गोड्डा ने पाकुड़ को हरायाटूर्नामेंट में 16 टीम ले रही भागतस्वीर: 14 परिचय प्राप्त करती प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पूनम रानीपोड़ैयाहाट . पोड़ैयाहाट प्रखंड के बरगच्छा हरियारी पंचायत के काठीबाड़ी खेल मैदान में बैजल स्पोर्टिंग क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement