11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::????? ????? ?? ?????? ?? ????

ओके::रघुवर सरकार हर मोर्चे पर विफलफ्लैग-प्रमुख कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पोड़ैयाहाट पहुंचे बाबूलाल मरांडी, कहा -जमकर साधा रघुवर सरकार पर निशाना-राज्य को सुखाड़ क्षेत्र घोषित नहीं कर रही है सरकार-राज्य के किसान तिल-तिल कर मरने को मजबूर -कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव को लेकर आवश्यक टिप्स दिये-दाल में घी डालें , गोबर में नहीं :प्रदीप – […]

ओके::रघुवर सरकार हर मोर्चे पर विफलफ्लैग-प्रमुख कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पोड़ैयाहाट पहुंचे बाबूलाल मरांडी, कहा -जमकर साधा रघुवर सरकार पर निशाना-राज्य को सुखाड़ क्षेत्र घोषित नहीं कर रही है सरकार-राज्य के किसान तिल-तिल कर मरने को मजबूर -कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव को लेकर आवश्यक टिप्स दिये-दाल में घी डालें , गोबर में नहीं :प्रदीप – पोड़ैयाहाट प्रखंड में जिला परिषद के लिये जितेंद्र ,मुकेश व पकलू किस्कू के लिये मांगे वोट तसवीर-08 में बोलते बाबूलाल मरांडी, 09 में बोलते प्रदीप यादव प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट प्रखंड मुख्यालय के निजी आवास पर झाविमो के प्रमुख कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने शिरकत की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री श्री मरांडी ने रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि रघुवर सरकार हर मोर्चे पर विफल है. सरकार राज्य के किसानों के लिये कुछ भी नहीं सोच रही है. इस परिस्थिति में किसान तिल-तिल कर मरने को मजबूर हैं. श्री मरांडी ने कहा कि अब तक राज्य को सुखाड़ क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है. राज्य के किसान तीसरी मार झेलने को मजबूर हैं. राज्य के नौजवान नौकरी के लिये दर-दर भटक रहे हैं. जबकि दूसरे राज्य के नौजवानों को बुला-बुला कर नौकरी दी जा रही है. इस दौरान झाविमो सुप्रिमो ने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव के आवश्यक टिप्स दिये. कहा कि अपने तरह के लोगों को वोट दें. ज्यादा से ज्यादा लोगों को चुनाव में वोट देकर जीत दिलायें. अपने तरह के लोगों की जीत से पार्टी को आंदोलन करने में मदद मिलेगी. श्री मरांडी ने कहा कि सरकार के गतिविधि को लेकर जल्द ही आंदोलन किया जायेगा. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय शर्मा ने मंच का संचालन किया. मौके पर सीताराम राय, सिमोन मरांडी, हेमलाल किसकू , मनोज यादव, महेंद्र यादव, पटेल झा, फंटुस झा, अरुण साह, राजकुमार भगत, गणेश साह, चुंडा मरांडी आदि उपस्थित थे. दाल में घी डालें, गोबर में नहीं वहीं पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि दाल में घी डालें, गोबर में नहीं. पोड़ैयाहाट से झाविमो समर्थित उम्मीदवारों में जितेंद्र यादव, मुकेश मुर्मू तथा पकलू किस्कू के पक्ष में वोट देने की अपील की. मुखिया, पंसस व वार्ड में भी पार्टी के जो भी कार्यकर्ताओं ने नामांकन किया है उन्हें जीत दिलाकर भेंजे. कहा कि त्रिस्तीय पंचायत स्तर के चुनाव में अपने पार्टी की ताकत का एहसास कराना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें