23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::????? ?? ????? ??? ??? ??? ?? ??? ????

ओके::लाखों के विवाह भवन में रखा जा रहा पुआलफ्लैग-सांसद निधि से बनी विवाह भवन में अब तक नहीं बजी शहनाई-मारखन में विवाह भवन का निर्माण 25 लाख की लागत से हुआ तस्वीर: 10 विवाह भवन में रखा पुआल, 11 मारखन गांव के पास विवाह भवन, 12 व 13 जीर्ण-शीर्ण अवस्था में विवाह भवन, नगर प्रतिनिधि, […]

ओके::लाखों के विवाह भवन में रखा जा रहा पुआलफ्लैग-सांसद निधि से बनी विवाह भवन में अब तक नहीं बजी शहनाई-मारखन में विवाह भवन का निर्माण 25 लाख की लागत से हुआ तस्वीर: 10 विवाह भवन में रखा पुआल, 11 मारखन गांव के पास विवाह भवन, 12 व 13 जीर्ण-शीर्ण अवस्था में विवाह भवन, नगर प्रतिनिधि, गोड्डागोड्डा प्रखंड के मारखन गांव के समीप सांसद निधि से बनी भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. जानकारी के अनुसार 25 लाख की लागत से यहां विवाह भवन का निर्माण कराया गया था. निर्माण के बाद अब तक इस विवाह भवन में मारखन व आस-पास के किसी घर के लड़के व लड़की की शादी के लिये इस विवाह भवन में शहनाई नहीं बजी है. शहनाई बजना तो दूर की बात है, लाखों की लागत से बनी विवाह भवन जीर्ण-शीर्ण होने के बाद अब यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है.विवाह भवन की छत हो रही गायबग्रामीणों ने बताया कि लाखों की लागत से बनी विवाह भवन की छत गायब होने लगी है. बताया कि मारखन गांव के समीप बनी विवाह भवन में विदेशी लकड़ी लगाया गया है. दिल्ली की प्राईवेट कंपनी द्वारा विवाह भवन का कार्य किया गया था. विवाह भवन सुचारू रूप से चालू तो नहीं हो पाया लेकिन ग्रामीणों के पुआल रखने के लिए व्यवस्था सुदृढ़ हो गयी है. लाखों के विवाह भवन में पुआल रखा जा रहा है.क्या कहते हैं ग्रामीणविवाह भवन सफेद हाथी की तरह मारखन गांव की शोभा बढ़ा रहा है. विवाह भवन से लोगों को कोई लाभ नहीं मिल पाया है.-टिंकू कुमार, ग्रामीण.——————————जब विवाह भवन का निर्माण कराया जा रहा था तो ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही थी. अब विवाह भवन को देखते ही ग्रामीण उदास हो जाते हैं.- गोपाल यादव, ग्रामीण.——————————विवाह भवन ठीक से बनता तो ग्रामीणों को काफी सुविधा होती.- अरुण राणा, ग्रामीण.—————————–विवाह भवन में कोई शादी तो नहीं हो पायी मगर अब असामाजिक तत्वों का यहां अड्डा जरूर बन गया है. – राजेंद्र कुमार, ग्रामीण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें