??? ::: ?????? ??????// ???? ???? ????? ??? ???? ?? ?? ?? ???????? ????
ओके ::: प्रभात फोलोअप// अनाज जब्त मामले में डीलर पर अब तक कार्रवाई नहीं महगामा . महगामा के वंशीपुर गांव में जब्त 76 बोरा सरकारी चावल के मामले में एमओ ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. बता दें कि वंशीपुर मोड के पास सरकारी चावल के बारे लदा वैन पलट गया था. वैन […]
ओके ::: प्रभात फोलोअप// अनाज जब्त मामले में डीलर पर अब तक कार्रवाई नहीं महगामा . महगामा के वंशीपुर गांव में जब्त 76 बोरा सरकारी चावल के मामले में एमओ ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. बता दें कि वंशीपुर मोड के पास सरकारी चावल के बारे लदा वैन पलट गया था. वैन वंशीपुर गांव से निकलकर जा रहा था. वाहन के पलटने से ही सरकारी चावल की हेराफेरी की पोल खुली. ग्रामीणों का आरोप था कि एमओ व डीलर की मिलीभगत से चावल की कालाबाजारी की जा रही है. इस दौरान महगामा के एसडीओ संजय कुमार ने एमओ को डीलर का पता लगाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.