???::????? ????? ??? ???? ?? ????? ??? ????????? ????
ओके::रेलवे ट्रैक जाम करने के मामले में प्राथमिकी दर्जबोआरीजोर. राजमहल परियोजना के सेलो प्वाइंट के पास एनटीपीसी के वर्करों के रेलवे ट्रैक जाम करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है. मामले को लेकर एनटीपीसी के महाप्रबंधक गोपाल कृष्णन ने ललमटिया थाना कांड संख्या 106/15 के तहत नामजद दयानंद पंडित, महेश पंडित, राजेश कुमार सहित […]
ओके::रेलवे ट्रैक जाम करने के मामले में प्राथमिकी दर्जबोआरीजोर. राजमहल परियोजना के सेलो प्वाइंट के पास एनटीपीसी के वर्करों के रेलवे ट्रैक जाम करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है. मामले को लेकर एनटीपीसी के महाप्रबंधक गोपाल कृष्णन ने ललमटिया थाना कांड संख्या 106/15 के तहत नामजद दयानंद पंडित, महेश पंडित, राजेश कुमार सहित 15 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी विनय मंडल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. छानबीन की जा रही है.—————-बॉक्स मेंहक मांगने पर वर्करों पर कराया एफआइआरएनटीपीसी के 18 वर्करों को निकाले जाने पर 30 अक्तूबर को हक की मांग को लेकर 18 मजदूरों द्वारा आंदोलन किया गया था. वर्करों को एक वर्ष तक एनटपीसी में कार्य लिये जाने के बाद मनमाने तरीके से प्रबंधक द्वारा हटाया गया है. वर्करों के समक्ष परिवार के भरण-पोषण का सवाल खड़ा हो गया था. हक पाने के लिये वर्करों ने कंपनी के खिलाफ मोरचा खोला था. तीन दिन बाद प्रबंधन द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसको लेकर वर्करों में रोष है.