??? :: ???? ???? ?? ???? ????? ????

ओके :: काली पूजा के लिये समिति गठित पथरगामा . शिवमंदिर प्रांगण में सोमवार को काली पूजा को लेकर बच्चन दर्वे की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान सर्वसम्मति सेे पूजा कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप पंडित को बनाया गया. सचिव जवाहर चौधरी, उपाध्यक्ष विरेंद्र भगत, कोषाध्यक्ष अभय चौबे के अलावा कार्य समिति सदस्यों में बच्चन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 10:45 PM

ओके :: काली पूजा के लिये समिति गठित पथरगामा . शिवमंदिर प्रांगण में सोमवार को काली पूजा को लेकर बच्चन दर्वे की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान सर्वसम्मति सेे पूजा कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप पंडित को बनाया गया. सचिव जवाहर चौधरी, उपाध्यक्ष विरेंद्र भगत, कोषाध्यक्ष अभय चौबे के अलावा कार्य समिति सदस्यों में बच्चन दर्वे, अजय कुंवर, पवन सिंह, मनोज दास, संजय यादव, बमबम राय को चुना गया.गुरु गोष्ठी पांच कोपथरगामा. बीआरसी में गुरु गोष्ठी पांच नवंबर को होगी. जानकारी बीपीओ मो कलामुद्दीन ने दी है.

Next Article

Exit mobile version