??????? ?? ?? ??? ?? ???? ?? ??? ?? ???// ??? ??????? ??? ??????? ?? ???? ?? ?? ??????// ???? ??? ?????? ????? ?? ????? ??? ????????? ????? ?? ????? ?????? ??? ????? ? ???????

डायरिया से दस माह के शिशु के मौत के बाद// सदर अस्पताल में परिजनों ने किया जम कर हंगामा// ईलाज में कोताही बरतने के मामले में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ लामबंद हुए परिजन व ग्रामीण तस्वीर: 04 मृत शिशु को गोद में लिये विलाप करती मां, 05 डीएस समझाते, 06 हंगामा करते परिजन को समझाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 8:38 PM

डायरिया से दस माह के शिशु के मौत के बाद// सदर अस्पताल में परिजनों ने किया जम कर हंगामा// ईलाज में कोताही बरतने के मामले में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ लामबंद हुए परिजन व ग्रामीण तस्वीर: 04 मृत शिशु को गोद में लिये विलाप करती मां, 05 डीएस समझाते, 06 हंगामा करते परिजन को समझाती पुलिस, 07 सीएस व एसीएमओ बातचीत करतेनगर प्रतिनिधि, गोड्डागोड्डा प्रखंड के भेड़ा गांव के दस माह के शिशु रौशन कुमार की मौत के बाद परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में जम कर हंगामा किया गया. डायरिया पीड़ित शिशु के इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों व परिजनों द्वारा हंगामा किया गया. स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ लामबंद होते हुए ग्रामीण व परिजनों ने अस्पताल में ही मोरचा खोलते हुए प्रबंधन को सबक दिये जाने के उद्देश्य से घंटों हंगामा किया.क्या है पूरा मामलाभेड़ा निवासी संजीव दास के 10 माह का शिशु रोशन कुमार डायरिया की चपेट में आने पर बुधवार को नौ बजे भरती कराया गया. इलाज के दौरान चिकित्सीय सुविधा नहीं मिलने के कारण डायरिया पीड़ित शिशु की मौत हो गयी. परिजनाें का आरोप था कि चिकित्सकों ने इलाज में कोताही बरती साथ ही देखरेख कर रही एएनएम द्वारा स्लाइन आदि चढ़ाने में भी लेट लतीफी रवैया अपनाया गया. इस कारण शिशु की हालत बिगड़ती चली गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी.अस्पताल से भेज दिया गया प्राइवेट क्लीनिकरात में शिशु की हालत बिगड़ने पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक द्वारा चाइल्ड स्पेशलिष्ट चिकित्सक को शिशु को दिखाने को लेकर अस्पताल से प्राइवेट क्लीनिक भेज दिया गया. इस मामले को लेकर तथा अस्पताल में इलाज के दौरान कोताही बरतने के मामले को लेकर पूर्व विधायक संजय यादव के पीए विजय मंडल द्वारा परिजनों के साथ अस्पताल प्रबंधन को खरी खोटी सुना कर सीएस को मामले में बात करने का दवाब बनाया गया.हंगामा पर सबसे पहले पहुंचे डीएसअस्पताल में शिशु के मौत पर हंगामा होने की सूचना पर सबसे पहले अस्पताल के डीएस डॉ डीके चौधरी पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन परिजन नहीं माने वे सीधे तौर पर मामले में सिविल सर्जन को अस्पताल बुलाये जाने की मांग की. सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी पासकल टोप्पो के निर्देश पर नगर थाना के एएसआइ जे जायसवाल पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया.पहुंचे सीएस ली मामले की जानकारीपरिजनों के लगातार दवाब बनाने के बाद अस्पताल सीएस डॉ सीके शाही पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. सीएस डॉ शाही परिजनों व पीए विजय मंडल को लेकर नये भवन में बैठ कर बातचीत किया. चाइल्ड स्पेशलिष्ट चिकित्सक डॉ एके झा को भी बातचीत में शामिल होने के लिए बुलाया गया.वार्ता के बाद माहौल गरमबातचीत के क्रम में पीए श्री मंडल व चिकित्सक डॉ झा के बीच एक बिंदू पर बातचीत होने से माहौल पूरी तरह गरम हो गया. करीब एक घंटे तक हॉट टॉक होने के बाद सीएस डॉ शाही द्वारा मामले में पहल करते हुए पीए व चिकित्सक को शांति बनाये रखने की अपील की गई. मौके पर एसीएमओ डॉ रामजी भगत, यूनिसेफ जिला कोर्डिनेटर धनंजय त्रिवेदी द्वारा भी चिकित्सक व पीए ने माहौल शांत कराया.घटना की पुनर्रावृति नहीं होने पर हुई जिरहश्री मंडल द्वारा अस्पताल में ऐसी घटना की दोबारा पुनर्रावृति नहीं होने को लेकर अस्पताल प्रबंधन व सीएस पर दवाब बनाया गया. साथ ही अस्पताल आने वाले रोगियों का ईलाज अस्पताल में ही करने व प्राईवेट क्लीनिक नहीं भेजे जाने की बातों पर बल दिया गया. मौके पर सीएस डॉ शाही द्वारा श्री मंडल को आश्वस्त कराया गया कि हुई चूक को सुधार करने का प्रयास किया जाएगा. इसके बाद श्री मंडल व परिजन शांत हुए. बाद में पीए श्री मंडल द्वारा परिजनों को एक हजार की राशि शिशु के दाह-संस्कार हेतु परिजनों को देकर भेड़ा गांव भेजा गया. वहीं सीएस डॉ शाही द्वारा अस्पताल मैनेजर मुकेश कुमार व बड़ा बाबू सैयद याहिया को आपात बैठक बुलाये जाने को लेकर पत्र जारी करने का निर्देश दिया गया.आज होगी स्वास्थ्य विभाग की आपात बैठकशुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में अस्पताल की व्यवस्था को पटरी पर लाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की आपात बैठक होगी. सीएस के निर्देश पर अस्पताल में ड्यूटी करने वाले सभी बैठक में शामिल होंगे.——————————-” मामले में पूरी जानकारी ली गयी है. दरअसल कम्युनिकेशन गैपिंग के वजह से इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है. इस गैप को पाटने के अलावा सदर अस्पताल के व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु शुक्रवार को सदर अस्पताल में ड्यूटी करने वाले महिला पुरुष चिकित्सक, स्टाफ, एएनएम, नर्स, वार्ड प्रभारी, डीएस व अस्पताल मैनेजर के साथ स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक बुलायी गयी है. बैठक में सभी से राय मशवरा कर दिशा निर्देश दिया जायेगा.- डॉ सीके शाही, सीएस गोड्डा.

Next Article

Exit mobile version