9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ??? ?? ????? ??? ??? ?? 9 ?? ??? ????//?????? ?? 57 ?? ???? ??????? ?????

द्वितीय चरण के अंतिम दिन जिप से 9 ने भरा परचा//मुखिया से 57 ने किया नामांकन दाखिल द्वितीय चरण में नामांकन एक नजर मे-जिला परिषद में कुल नामांकन-83-पंचायत समिति सदस्य में-559-महगामा में मुखिया का कुल नामांकन -293-बसंतराय में मुखिया का कुल नामांकन-165-पथरगामा में मुखिया का कुल नामांकन-153-वार्ड सदस्य के लिये पथरगामा में कुल नामांकन-510 तसवीर: […]

द्वितीय चरण के अंतिम दिन जिप से 9 ने भरा परचा//मुखिया से 57 ने किया नामांकन दाखिल द्वितीय चरण में नामांकन एक नजर मे-जिला परिषद में कुल नामांकन-83-पंचायत समिति सदस्य में-559-महगामा में मुखिया का कुल नामांकन -293-बसंतराय में मुखिया का कुल नामांकन-165-पथरगामा में मुखिया का कुल नामांकन-153-वार्ड सदस्य के लिये पथरगामा में कुल नामांकन-510 तसवीर: 13 से 15 नामांकन करते प्रत्याशीप्रतिनिधि,गोडडाद्वितीय चरण के अंतिम दिन गोड्डा में जिला परिषद सदस्य के लिये कुल 9 ने परचा भरा है. द्वितीय चरण में जिला परिषद के लिये अब तक कुल 83 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया है. जिसमें सर्वाधिक उम्मीदवार महगामा प्रखंड से हैं. वहीं दूसरे चरण के अंतिम दिन महगामा,बसंतराय तथा महगामा मे मुखिया के लिये 57 ने परचा भरा है. महगामा में मुखिया पद के लिये 25,बसंतराय में 16 तथा पथरगामा में भी 16 नामांकन द्वितीय चरण के अंतिम दिन किये गये हैं.पंसस मे 69 उम्मीदवारों ने कराया नामांकन वहीं पंचायत समिति सदस्य के पद पर कुल 69 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है. अंतिम दिन नामांकन को लेकर अनुमंडल परिसर में भीड़ भाड़ रही. पंचायत समिति सदस्य के लिये महगामा से 26, पथरगामा से 19 तथा बसंतराय से 24 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सौरव कुमार सिन्हा ने उम्मीदवारों का नामांकन लिया………………………………………..जिला परिषद के लिये इन्होंने किया नामांकननाम क्षेत्रकृष्ण मुरारी चौबे महगामाशहनाज खातुन महगामारंजन कुमार शुक्ला महगामाकविता देवी पथरगामासंजय कुमार सिंहा महगामामुअफजल हुसैन वसंतरायकलीमुद्दीन महगामाअब्दुल हन्ना महगामाअनिता देवी महगामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें