पंचायत चुनाव // पहले चरण के अभ्यर्थियों को मिला चुनाव चिह्न//कोई बना बल्लेबाज, तो किसी के हाथ लगा गुब्वारा तसवीर:20 चुनाव चिंह बांटते निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार तिर्की,21 अनुमंडल परिसर मे चुनाव चिन्ह के जुटी भीड़.प्रतिनिधि, गोड्डापंचायत चुनाव के पहले चरण के अभ्यर्थियों को गुरुवार को चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया है. जिला परिषद के लिये निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार तिर्की, पंसस के लिये निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सौरव कुमार सिंहा एवं गोड्डा, पोड़ैयाहाट तथा सुंंदरपहाड़ी में भी निर्वाची पदाधिकारियों ने चुनाव चिह्न का आवंटन मुखिया तथा वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों के बीच किया. चुनाव चिह्न आवंटित किये जाने के साथ ही आज से पहले चरण का चुनाव प्रचार अभियान प्रारंभ हो गया है. प्रत्याशियों को चुनाव में प्रचार प्रसार किये जाने सहित आदर्श आचार संहिता का पालन किये जाने तथा चुनाव में प्राप्त आय तथा व्यय होने वाले आकड़ों को सही प्रकार से भरे जाने की जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह एसी श्री टिर्की ने दी है………………………………………………………अभ्यर्थी का नाम क्षेत्र 17 से चिंहकल्पना देवी गोड्डा कोटकालावती देवी गोड्डा बल्लेबाजचंदा देवी गोड्डा गले की टाईलक्ष्मी देवी गोड्डा डीजल पंपवसुंधरा देवी गोड्डा अंगुठीशिल्पा देवी गोड्डा गुब्बारासुधा देवी गोड्डा ब्लैक बोर्ड………………………………………………नाम क्षेत्र 18 से चिह्नअनुराधा देवी गोड्डा कोटखुशबु कुमारी गोड्डा बल्लेबाजनिलम वर्मा गोड्डा गले की टाईवसंती देवी गोड्डा डीजल पंपमंजू देवी गोड्डा अंगूठीरॉकी कुमारी गोड्डा गुब्बारासत्यभामा देवी गोड्डा ब्लैक बोर्ड………………………………………गोड्डा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 सेआशुतोष महतो कोटओम प्रकाश बरई बल्लेबाजजाकिर अंसारी गले की टाईदीपनारायण यादव डीजल पंपराजेश कुमार भगत अंगूठीराहुल किशोर गुब्बारा………………………………………गोड्डा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 20 सेकौशल्या रानी महतो कोटगायत्री देवी बल्लेबाजगोमती महतो गले की टाईछवी देवी डीजल पंपमानकी देवी अंगूठीलक्ष्मी चक्रवर्ती गुब्बारा………………………………………….पोड़ैयाहाट निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 सेउपेंद्र मांझी कोटघनश्याम यादव बल्लेबाजजयकांत सिंह गले की टाईजितेंद्र यादव डीजल पंपयमुना प्रसाद भंडारी अंगूठी…………………………………………पोड़ैयाहाट निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 सेआगनेश सोरेन कोटसुनीता मुर्मू बल्लेबाजसुमति मुर्मू गले की टाईसोनवती हेम्ब्रम डीजल पंप……………………………………..पोड़ैयाहाट निर्वाचन क्षेत्र संख्या 23 सेआशा मुर्मू कोटपकलू किस्कू बल्लेबाजबाहामय मरांडी गले की टाईबेला वसंती बेसरा डीजल पंपसुशांति मुर्मू अंगूठी………………………………………..पोड़ैयाहाट निर्वाचन क्षेत्र संख्या 24 सेकोमल चंद्र मुर्मू कोटनिर्मल किस्कू बल्लेबाजमुकेश मुर्मू गले की टाईसुखदेव हेम्ब्रम डीजल पंपहोपनमय मुरमू अंगूठी…………………………………………जिला परिषद सुंदरपहाड़ी से अजय कुमार राम कोटअनिल कुमार साह बल्लेबाजउत्तम कुमार राम गले की टाईउमेश प्रसाद राम डीजल पंपकृष्ण मुरारी आर्य अंगूठीजाकीरूद्दीन अंसारी गुब्बाराजितेंद्र कुमार ब्लैक बोर्डरंजन मरांडी एयर कंडीशनरवैद्यनाथ पहाड़िया बेल्टसुभाष हेम्ब्रम बोतल
?????? ????? // ???? ??? ?? ??????????? ?? ???? ????? ?????//??? ??? ????????, ?? ???? ?? ??? ??? ????????
पंचायत चुनाव // पहले चरण के अभ्यर्थियों को मिला चुनाव चिह्न//कोई बना बल्लेबाज, तो किसी के हाथ लगा गुब्वारा तसवीर:20 चुनाव चिंह बांटते निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार तिर्की,21 अनुमंडल परिसर मे चुनाव चिन्ह के जुटी भीड़.प्रतिनिधि, गोड्डापंचायत चुनाव के पहले चरण के अभ्यर्थियों को गुरुवार को चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया है. जिला परिषद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement