?????? ??? ??????????? ?? ????? ????? ????
मेहरमा में उम्मीदवारों ने कटाया नाजीर रसीद तस्वीर: 22 लाइन में खड़े उम्मीदवारमेहरमा . तीसरे चरण में नामांकन प्रक्रिया को लेकर गुरुवार को मेहरमा प्रखंड परिसर में उम्मीदवारों द्वारा नाजीर रसीद कटाया गया है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार से उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया जायेगा. इसे लेकर मुखिया पद […]
मेहरमा में उम्मीदवारों ने कटाया नाजीर रसीद तस्वीर: 22 लाइन में खड़े उम्मीदवारमेहरमा . तीसरे चरण में नामांकन प्रक्रिया को लेकर गुरुवार को मेहरमा प्रखंड परिसर में उम्मीदवारों द्वारा नाजीर रसीद कटाया गया है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार से उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया जायेगा. इसे लेकर मुखिया पद के 189 व वार्ड सदस्य के लिए 363 उम्मीदवारों द्वारा नाजीर रसीद कटाया गया है. बताया कि प्रखंड परिसर में मुखिया व वार्ड सदस्य के लिए अलग-अलग स्टाल बनाये गये हैं.——————–सेविका ने दिया इस्तीफामेहरमा . बीडीओ सह सीडीपीओ राजीव कुमार को सेविका द्वारा इस्तीफा पत्र सौंपा गया है. गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र कसबा संख्या दो की सेविका अभिलाषा मिश्रा द्वारा सेविका पद से इस्तीफा बीडीओ को सौंप दिया गया है. पंचायत चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए सेविका द्वारा पद को त्याग दिया गया है.