ओके::जिप सदस्य के लिये छह व मुखिया के लिये 44 अभ्यर्थियों ने भरा परचाफ्लैग-पंचायत चुनाव का तीसरा चरण, पहला दिन-पहले ही दिन खुला खाता-65 ने पंसस के लिये किया नामांकन दाखिल तसवीर: 06 से 15 तक बोआरीजोर, मेहरमा व ठाकुरगंगटी प्रखंड से जुड़ी नामांकन की तस्वीरप्रतिनिधि, गोड्डा तीसरे व अंतिम चरण के पहले दिन ही नामांकन के लिये प्रखंड कार्यालय में अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी रही. ज्ञात हो कि अंतिम चरण में मेहरमा, ठाकुरगंगटी व बोआरीजोर प्रखंड में शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. पहले दिन जिला परिषद से कुल छह अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया है. बोआरीजोर,मेहरमा व ठाकुरगंगटी प्रखंड से नामांकन किये गये हैं………………………………………….मुखिया के लिये 44 व 63 अभ्यर्थियों ने भरा परचावहीं मुखिया पद से तीनों प्रखंडों में कुल 44 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. ठाकुरगंगटी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में मुखिया के लिये 14 व वार्ड सदस्य के लिये 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है.बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार रवि ने अभ्यर्थियों का नामांकन किया है. वहीं मेहरमा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने मुखिया के नामांकन के लिये बतौर निर्वाची पदाधिकारी मुखिया पद के उम्मीदवारों का नामांकन किया है.मेहरमा में मुखिया के लिये 21 तथा 38 वार्ड सदस्य ने परचा भरा है. जबकि बोआरीजोर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में मुखिया के लिये नौ व वार्ड सदस्य के लिये 13 ने नामांकन किया है. निर्वाची पदाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी की देख-रेख में नामांकन परचा दाखिल किया गया है.पंचायत समिति सदस्य के लिये 65 ने भरा परचावहीं पंचायत समिति सदस्य के लिये भी पहले दिन कुल 65 नामांकन दाखिल किया गया. जिसमें बोआरीजोर से 13, मेहरमा से 41 तथा ठाकुरगंगटी प्रखंड से 11 ने नामांकन परचा भरा है…………………………………तीसरे चरण के पहले दिन जिप का नामांकननाम प्रखंडमो आजाद अंसारी बोआरीजोरअरविंद पासवान मेहरमारानी देवी मेहरमाज्योति देवी मेहरमापितांबर दास मेहरमासुबोध यादव ठाकुरगंगटी……………………………………..ठाकुरगंगटी प्रखंड में मुखिया के लिये किया गया नामांकन मुखिया अभ्यर्थी पंचायतबाबुलाल हेंब्रम पंजराडिहराधिका देवी पंजराडिहपिंकी देवी चपरीअवधेश ठाकुर चांदासुधीर प्रसाद खरखोदियाअमरलता देवी बनियाडिहमाला देवी मिश्रगंगटीप्रेमा देवी पंजराडिहसोनिया देवी पंजराडिहरूपम देवी मोरडिहापुष्पलता देवी रूंजीजहां आरा खातून माल मंडरोरहाना बीबी रूंजीनीता देवी खरखोदिया—————————-मेहरमा में मुखिया के लिये किया गया नामांकननाम पंचायतसमां खातून लकड़माराकंचन कुमारी लकड़मारानीलम देवी लकड़माराप्रदीप कुमार साह सुढ़नीअजमेरा खातून मधुरामो जहांगीर मधुराममता देवी मेहरमाचंदा देवी मेहरमासुखी देवी शंकरपुररूबी देवी शंकरपुरकविता देवी अमजोरा पिरोजपुरशंकर कुमार अमौररूबी कुमारी अमौररंजीत सिंह अमौरबैकुंठ ठाकुर अमौरअरुण कुमार बलबड्डा संतोष कु मार बलबड्डा रामदेव दास बलबड्डा त्रिवेणी देवी कस्बाभागवती देवी इटहरीबीबी शबाना छोटा बड़ा मानगढ़रामविलाश मंडल ढोढा……………………………………….बोआरीजोर में मुखिया के लिये किया गया नामांकनमुखिया पंचायतजुली जतिंता मरांडी मेघीरघुनाथ मरांडी बड़ा डुमरहिलसुलेमान हांसदा बाबूपुरअनिता हेंब्रम लोहंडिया बाजाररमेश सोरेन जिरलीसलोनी मुर्मू मेघीसुनीता सोरेन जामू झरनासनत मुर्मू कुसुमघाटीसुहागिनी हेंब्रम जामु झरना
BREAKING NEWS
???::??? ????? ?? ???? ?? ? ?????? ?? ???? 44 ??????????? ?? ??? ????
ओके::जिप सदस्य के लिये छह व मुखिया के लिये 44 अभ्यर्थियों ने भरा परचाफ्लैग-पंचायत चुनाव का तीसरा चरण, पहला दिन-पहले ही दिन खुला खाता-65 ने पंसस के लिये किया नामांकन दाखिल तसवीर: 06 से 15 तक बोआरीजोर, मेहरमा व ठाकुरगंगटी प्रखंड से जुड़ी नामांकन की तस्वीरप्रतिनिधि, गोड्डा तीसरे व अंतिम चरण के पहले दिन ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement