??? :: ?????? ???? ????? ????? ????? ?? ???? ?????????

ओके :: झारखंड न्यू बार्न एक्शन प्लान को लेकर कार्यशालानवजात की मृत्यु रोकने के निकाले उपायसभी एमओआइसी कार्यशाला में हुए शामिलयूनिसेफ ने करायी कार्यशाला तस्वीर: 02 कार्यशाला में सीएस, युनिसेफ कोर्डिनेटर व अन्य, 03 व 04 कार्यशाला में शामिल एमओआईसीनगर प्रतिनिधि, गोड्डा सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को यूनिसेफ की ओर से झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 10:01 PM

ओके :: झारखंड न्यू बार्न एक्शन प्लान को लेकर कार्यशालानवजात की मृत्यु रोकने के निकाले उपायसभी एमओआइसी कार्यशाला में हुए शामिलयूनिसेफ ने करायी कार्यशाला तस्वीर: 02 कार्यशाला में सीएस, युनिसेफ कोर्डिनेटर व अन्य, 03 व 04 कार्यशाला में शामिल एमओआईसीनगर प्रतिनिधि, गोड्डा सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को यूनिसेफ की ओर से झारखंड न्यू बार्न एक्शन प्लान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें सभी एमओआइसी ने हिस्सा लिया. सीएस डॉ सीके शाही ने शिशु मृत्यु दर में कमी लाये जाने को लेकर जानकारी दी. डॉ शाही ने नवजात शिशु, पैरिवेटल मृत्यु की रोकथाम पर चर्चा की. नवजात की मृत्यु को रोकने के लिये एएनएम के प्रशिक्षण तथा बर्थ एपेसिया, समय से पूर्व डिलेवरी तथा इंफेक्शन से होने वाली मृत्यु को कम करने पर जोर दिया. कार्यशाला में डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा, डीआरसीएचओ डॉ रामप्रसाद, यूनिसेफ जिला समन्वक धनंजय त्रिवेदी, विजय विनायक, डॉ अनंत कुमार झा, डॉ एके राय, डॉ जेपी भगत, डॉ पीएन दर्वे, डॉ तारा शंकर झा, डॉ रामदेव पासवान, डॉ सतीश, डॉ खालिद अहमद, डॉ अनिल सोरेन, डॉ निर्मला बेसरा, डॉ मनोज हांसदा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version