???::???? ?? ?????????????? ?????
ओके::क्या है बायोडाइवर्सिटी पार्क जीव विज्ञान में बायोडाइवर्सिटी का काफी महत्व है. इसका साफ तौर पर मतलब जैव विविधता से है. पृथ्वी में जीवों के विभिन्न प्रकार तथा जीवन के अस्तित्व के साथ प्रजातियों में भिन्नता को ही बायोडाइवर्सिटी कहा जाता है. ऐसे जीवों में पार्यावरण के साथ उसके जेनेटिक भिन्नताओं के बारे में बताया […]
ओके::क्या है बायोडाइवर्सिटी पार्क जीव विज्ञान में बायोडाइवर्सिटी का काफी महत्व है. इसका साफ तौर पर मतलब जैव विविधता से है. पृथ्वी में जीवों के विभिन्न प्रकार तथा जीवन के अस्तित्व के साथ प्रजातियों में भिन्नता को ही बायोडाइवर्सिटी कहा जाता है. ऐसे जीवों में पार्यावरण के साथ उसके जेनेटिक भिन्नताओं के बारे में बताया है. भारत या अन्य देशों के बायोडाइवर्सिटी का मुख्य कारण इकोसिस्टम है. हर जीवों का अपना इकोसिस्टम है. जीव अपने व्यवस्था तथा पारिसिथति के साथ जीवन जीता है. वायोडाइवर्सिटी के साथ ही वैज्ञानिकों ने मानव के कल्याण के लिये कई कार्य किये हैं. जिले के बायोडायवर्सिटी से केवल वनस्पिति ही नहीं जीवों की प्रजातियों को रखा गया है. जैसे सांप, कीट, पक्षी आदि .