???::??-???? ??????? ??? ????? ??? ?? ???? ????
ओके::डे-नाइट क्रिकेट में कोरका टीम ने मारी बाजी तस्वीर: 04 विधायक पुरस्कार देतेप्रतिनिधि, पथरगामाप्रखंड के चरका घाट खेल मैदान में डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमे फाइनल मैच में कोरका टीम ने रॉक स्टार टीम को पराजित कर दिया. विधायक रघुनंदन मंडल ने कोरका टीम को पांच हजार व रॉक स्टार टीम को […]
ओके::डे-नाइट क्रिकेट में कोरका टीम ने मारी बाजी तस्वीर: 04 विधायक पुरस्कार देतेप्रतिनिधि, पथरगामाप्रखंड के चरका घाट खेल मैदान में डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमे फाइनल मैच में कोरका टीम ने रॉक स्टार टीम को पराजित कर दिया. विधायक रघुनंदन मंडल ने कोरका टीम को पांच हजार व रॉक स्टार टीम को तीन हजार रुपये बतौर नकद पुरस्कार दिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजेश कुमार भगत द्वारा दिया गया. मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार भुवनेश्वर द्वारा दिया गया. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश चौधरी, सचिव विनय कुमार, आशुतोष चौधरी, राजीव राणा, शैलेंद्र भगत, पवन कुमार राणा, गुलशन राय, विरेंद्र राणा, पवन कुमार दास आदि उपस्थित थे.