पहले चरण के मतदान की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

गोड्डा : पहले चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान की तैयारी को लेकर विभिन्न कोषांगों ने तेजी से काम करना प्रारंभ कर दिया है. मतदान 22 नवंबर को होना है. इसको लेकर मतपत्र कोषांग सहित कार्मिक कोषांग ने तेजी से अपने दायित्वों का निबटारा करने में जुट गया है. मतदान की तैयारी को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 1:58 AM
गोड्डा : पहले चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान की तैयारी को लेकर विभिन्न कोषांगों ने तेजी से काम करना प्रारंभ कर दिया है.
मतदान 22 नवंबर को होना है. इसको लेकर मतपत्र कोषांग सहित कार्मिक कोषांग ने तेजी से अपने दायित्वों का निबटारा करने में जुट गया है. मतदान की तैयारी को लेकर ही मतपत्र कोषांग ने पहले चरण के मतदान को लेकर मतपत्रों की छपायी का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. कोलकाता में मतपत्रों की छपायी की जा रही है.
जिप के लिये तीन लाख 41 हजार 930 मतपत्रों का होगा प्रयोग
पहले चरण की मतदान प्रक्रिया में गोड्डा, पोड़ैयाहाट तथा सुंदरपहाड़ी प्रखंड के कुल सात सीटों के लिये तीन लाख 41 हजार 930 मतपत्रों की आवश्यकता सिर्फ जिला परिषद के अभ्यर्थियों के लिये होगी.
वहीं तीन प्रखंडों के मुखिया उम्मीदवारों के लिये तीन लाख 38 हजार 10 मतपत्रों की छपायी का काम प्रारंभ भी हो गया है. जबकि पंचायत समिति सदस्य के लिये तीन लाख 35 हजार 150 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिये तीनों प्रखंडों में कुल 2 लाख 12 हजार 980 मतपत्रों को चुनाव कार्य में लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version