काठीकुंड : सड़क हादसे में एक की मौत
काठीकुंड : दुमका प्रखंड के मुफ्फसिल थानांतर्गत राजबांध पंचायत के लकड़ापहाड़ी गांव में रविवार को ट्रैक्टर से दब कर 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक मोतीलाल सोरेन ऊपर मंड़ियाड़ा गांव का रहने वाला था, जो ट्रैक्टर में मजदूरी का काम करता था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर (जेएच 04जी 3614) ऊपर मंझियाड़ा गांव […]
काठीकुंड : दुमका प्रखंड के मुफ्फसिल थानांतर्गत राजबांध पंचायत के लकड़ापहाड़ी गांव में रविवार को ट्रैक्टर से दब कर 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक मोतीलाल सोरेन ऊपर मंड़ियाड़ा गांव का रहने वाला था, जो ट्रैक्टर में मजदूरी का काम करता था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर (जेएच 04जी 3614) ऊपर मंझियाड़ा गांव के माणिक पाल की है.
ट्रैक्टर का चालक किसी जगह ईंटा खाली कर वापस मंड़ियाड़ा की ओर जा रही थी. ट्रैक्टर की °तीव्र गति में होने की वजह से लकड़ापहाड़ी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई और एक खेत में जा गिरी.