???::?????? ?? ??????? ??? ??????? ?? ???? ????? ????

ओके::धनतेरस पर बाजारों में खरीदारी के लिये उमड़ी भीड़ तस्वीर: 01 से 06 तक बाजारों में खरीदारी करते लोग, पूजा सामग्री से सजी दुकानेंनगर प्रतिनिधि, गोड्डाधनतेरस को लेकर सोमवार को बाजारों में काफी चहल-पहल रही. लोगों ने जमकर खरीदारी की. शहरी क्षेत्र के आलावा प्रखंड क्षेत्र से भी लाखों की तादाद में लोग खरीदारी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 10:02 PM

ओके::धनतेरस पर बाजारों में खरीदारी के लिये उमड़ी भीड़ तस्वीर: 01 से 06 तक बाजारों में खरीदारी करते लोग, पूजा सामग्री से सजी दुकानेंनगर प्रतिनिधि, गोड्डाधनतेरस को लेकर सोमवार को बाजारों में काफी चहल-पहल रही. लोगों ने जमकर खरीदारी की. शहरी क्षेत्र के आलावा प्रखंड क्षेत्र से भी लाखों की तादाद में लोग खरीदारी को पहुंचे थे. मुख्य तौर पर शहर के कारगिल चौक, न्यू मार्केट चौक, हटिया चौक, रौतारा चौक सहित जगह-जगह पर लगायी गयी अस्थायी दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी रही. धनतेरस को लेकर भी जेवर दुकानों, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की दुकानों में काफी भीड़-भाड़ रही. लोगों ने लैपटॉप, वीसीडी, एलइडी, डिश टीवी, वाहनों आदि की जमकर खरीदारी की. दीपावली में घरों को रौशन करने के लिये एक तरफ नौकरी पेशा व संपन्न परिवार के लोगों द्वारा कीमती सामानों की खरीदारी की गयी वहीं दूसरी तरफ किसान तबका इस वर्ष बेहतर खेती नहीं होने के कारण केवल धनतेरस पर खरीदारी की औपचारिकता पूरी की.

Next Article

Exit mobile version