??? :: ??????? ??? ???? ??????????? ??????
ओके :: भांजपुर में खुला उपस्वास्थ्य केंद्र तसवीर:30,31 उदघाटन करते एवं जुटे लोगमहगामा. महगामा में भांजपुर पंचायत के नये उपस्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन किया गया. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी अंबिका प्रसाद ने नये भवन का उदघाटन किया. बता दें कि एमएसडीपी योजना के तहत 26.50 लाख की लागत से भवन का निर्माण किया गया है. चिकित्सा […]
ओके :: भांजपुर में खुला उपस्वास्थ्य केंद्र तसवीर:30,31 उदघाटन करते एवं जुटे लोगमहगामा. महगामा में भांजपुर पंचायत के नये उपस्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन किया गया. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी अंबिका प्रसाद ने नये भवन का उदघाटन किया. बता दें कि एमएसडीपी योजना के तहत 26.50 लाख की लागत से भवन का निर्माण किया गया है. चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ जेपी भगत ने बताया कि नये स्वास्थ्य उपकेंद्र के बनने से आसपास के दर्जनों गांव के लोग लाभांवित होंगे. स्थायी रूप से एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गयी है. दवा आदि का भी प्रबंध है. इस दौरान जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डाॅ रामप्रसाद ,डाॅ तरुण मिश्रा, सुरेश ठाकुर, विनय कुमार, सागर कुमार, संजय कुमार आदि थे.