ओके::जिला परिषद सदस्य के लिये 42 ने भरा परचाफ्लैग-अंतिम चरण के पांचवें दिन नामांकन के लिये उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़-मुखिया के लिये 239 अभ्यर्थियों ने भरा परचा तसवीर:,07 कतारबद्ध महिलाएं, 08 अनुमंडल कार्यालय परिसर में नामांकन को लेकर जुटी भीडं, 09 जिला परिषद के अभ्यर्थी की, 13 से 20 बोआरीजोर में नामांकन के दौरान प्रत्याशी, 21 से 24 तक मेहरमा में प्रत्याशियों कीप्रतिनिधि, गोड्डा अंतिम चरण के नामांकन के पांचवें दिन नामांकन को लेकर कार्यालय में काफी भीड़-भाड़ रही. सभी पदों के लिये अभ्यर्थियों ने बढ़-चढ़ कर नामांकन किया. पांचवें दिन जिला परिषद के लिये कुल 42 परचे भरे गये. वहीं पंसस के नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय पसिर में भी काफी गहमागहमी रही. नामांकन को लेकर सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी.——————————-मुखिया के लिये 239 का हुआ नामांकनवहीं पांचवें दिन मुखिया पद से भी कुल 239 उम्मीदवारों ने मेहरमा, ठाकुरगंगटी व बोआरीजोर प्रखंड से परचा भरा है. मेहरमा में मुखिया के लिये 118 तथा वार्ड सदस्य के लिये कुल 225 नामांकन दाखिल किये गये. वहीं बोआरीजोर प्रखंड में मुखिया के लिये 62 व वार्ड सदस्य के लिये 161 उम्मीदवारों ने नामांकन परचा दाखिल किया. जबकि ठाकुरगंगटी में मुखिया के पद पर 59 तथा वार्ड सदस्य के पद पर 175 का नामांकन किया गया.——————————पंचायत समिति के पद पर 198 ने भरा परचावहीं पंचायत समिति सदस्य के पद पर कुल 198 ने नामांकन परचा दाखिल किया. जिसमे बोआरीजोर से 57, मेहरमा से 88 व बोआरीजोर से कुल 53 नामांकन पांचवें दिन दाखिल किया गया. नामांकन को लेकर काफी भीड़-भाड़ रही. अनुमंडलाधिकारी सौरव कुमार सिन्हा ने उम्मीदवारों का नामांकन परचा लिया.—————————–जिला परिषद उम्मीदवारों की सूचीनाम प्रखंडसुरेश महतो ठाकुरगंगटीबिरजू ब्रह्म बोआरीजोरसरस्वती देवी मेहरमारफीक अंसारी बोआरीजोरराज कपूर महतो ठाकुरगंगटीनिरूपम सिन्हा मेहरमारामजी साह बोआरीजोरकैलाश महतो बोआरीजोरनिशा कुमारी मेहरमाईरशाद ठाकुरगंगटीकीरण देवी मेहरमाखबीर अंसारी बोआरीजोरसुरेश प्रसाद गुप्ता बोआरीजोरचंद्रकला देवी मेहरमाजेम्स टुडू बोआरीजोरप्रियदर्शिनी देवी मेहरमारेणु देवी मेहरमारवि शंकर महतो बोआरीजोरमुकेश कुमार दत्ता बोआरीजोरकुंदन भगत ठाकुरगंगटीसलोमी मुर्मू बोआरीजोरराजीव कुमार बोआरीजोरनवल यादव ठाकुरगंगटीताराचंद लोहार बोआरीजोरनागेश्वर पासवान मेहरमाआनंद कुमार मरांडी बोआरीजोरगणेश कुमार बोआरीजोरमीरा देवी मेहरमाअरुण कुमार सिंह ठाकुरगंगटीसुचिता देवी मेहरमाआरती देवी मेहरमामुकददर अंसारी ठाकुरगंगटीअमरेंद्र कुमार भगत ठाकुरगंगटीरामलखन यादव ठाकुरगंगटीसुदामा रविदास मेहरमाशंकर पोददार ठाकुरगंगटीबाबूलाल मरांडी बोआरीजोरप्रमोदी सोरेन बोआरीजोरब्रजेद्र मरांडी बोआरीजोरनीरज कुमार अनुराग मेहरमाप्रकाश ठाकुर बोआरीजोरजर्नादन मल्लिक मेहरमानिरूपमा सिन्हा मेहरमा——————————ठाकुरगंगटी में मुखिया के उम्मीदवार की सूचीनाम पंचायतशीला देवी मोरडीहालक्ष्मण मंडल चांदाकल्पना देवी रूंजीसलोमी मुर्मू फुलवड़ियाहेमलता देवी मिश्रगंगटीप्रभाकर झा खरखेदियाशीला देवी दिग्घीप्रफुल्ल महतो चपरीसोनी देवी तेतरिया मालमाला देवी भगैयासुशील यादव चपरीलंबोदर महतो अमरपुरस्क्रूटनी में एक का नाम हटावहीं जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 महगामा से दूसरे चरण की स्क्रूटनी की गयी. जिसमे उम्मीदवार शहनाज खातून को छांट दिया गया. यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह एसी अनिल कुमार तिर्की ने दी. बताया कि मतदाता सूची में नाम नहीं रहने के कारण उम्मीदवार शहनाज का नामांकन रद्द किया गया है. नामांकन के बाद मैदान में कुल सात उम्मीदवार बचे हैं. वहीं इसके अलावे निर्वाचन क्षेत्र संख्या 09,10 व 12 की भी स्क्रूटनी की गयी. जिसमे सभी उम्मीदवारों को वैद्य पाया गया.
BREAKING NEWS
???::???? ????? ????? ?? ???? 42 ?? ??? ????
ओके::जिला परिषद सदस्य के लिये 42 ने भरा परचाफ्लैग-अंतिम चरण के पांचवें दिन नामांकन के लिये उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़-मुखिया के लिये 239 अभ्यर्थियों ने भरा परचा तसवीर:,07 कतारबद्ध महिलाएं, 08 अनुमंडल कार्यालय परिसर में नामांकन को लेकर जुटी भीडं, 09 जिला परिषद के अभ्यर्थी की, 13 से 20 बोआरीजोर में नामांकन के दौरान प्रत्याशी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement