??? :: ???? ?? ?????? ??? ?? ????
ओके :: बाइक की भिड़ंत में दो घायलमहगामा . महगामा में दो बाइक की हुई टक्कर में दो लोग घायल हो गये. थाना क्षेत्र के दीयाजोरी के पास बाइक सवार आपस में भिड़ गये. घायल सरौतियां गांव निवासी मो शाहिद व मनोहरपुर निवासी कुंदन कुंवर है. मो शाहिद बाइक से सरौतिया जा रहे थे. इसी […]
ओके :: बाइक की भिड़ंत में दो घायलमहगामा . महगामा में दो बाइक की हुई टक्कर में दो लोग घायल हो गये. थाना क्षेत्र के दीयाजोरी के पास बाइक सवार आपस में भिड़ गये. घायल सरौतियां गांव निवासी मो शाहिद व मनोहरपुर निवासी कुंदन कुंवर है. मो शाहिद बाइक से सरौतिया जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार कुंदन कुंवर ने शाहिद की बाइक को पीछे से ठोकर मार दी. इस घटना में दोनों घायल हो गये. दोनों को महगामा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है.