???::??????? ?? ??????? ???? ????? ?? ??????? ??? ???

ओके::दीपावली पर केरोसिन नहीं मिलने से लाभुकों में रोष तसवीर:26 मे शिवेश,27 मे सिकेश व 28 मे सिंटु प्रतिनिधि, गोड्डा दीपावली पर जविप्र के दुकानों में केरोसिन नहीं मिलने से पुराने राशन कार्डधारियों में रोष है. नाराज पीडीएस के उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. लाभुकों ने बताया कि सरकार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 10:35 PM

ओके::दीपावली पर केरोसिन नहीं मिलने से लाभुकों में रोष तसवीर:26 मे शिवेश,27 मे सिकेश व 28 मे सिंटु प्रतिनिधि, गोड्डा दीपावली पर जविप्र के दुकानों में केरोसिन नहीं मिलने से पुराने राशन कार्डधारियों में रोष है. नाराज पीडीएस के उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. लाभुकों ने बताया कि सरकार की नीतियों से पुराने उपभोक्ताओं को दिक्कत हो रही है. जन वितरण प्रणाली के पुराने उपभोक्ताओं के नाम नयी सूची में नहीं हैं. इस कारण उन्हें लाभ नहीं मिला है. पुराने कार्डधारियो के नाम सूची से गायब हैं. इस कारण पीडीएस दुकानदार उन्हें सामान नहीं दे रहें हैं. …………………………………..राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत बने नये कार्डधारियों की सूची दुकानों में भेजी गयी है. सरकार के दिशा के निर्देश पर पहल की गयी है. वरीय अधिकारी के निर्देश के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. -चंद्रभूषण अंबष्ठ,एमओ, गोड्डा

Next Article

Exit mobile version