ओके::राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस मूल्यांकन में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा फ्लैग-मौसम व जलवायु परिवर्तन के कारण फसल पर प्रभाव व उनके प्राकृतिक सामाधान विषय पर प्रस्तुत किया मॉडलतस्वीर: 01 से 03 तक परियोजना प्रस्तुत करते छात्र, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व उपस्थित छात्र-छात्राएं –चयनित छात्र-छात्राएं राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रदर्शनी सह मूल्यांकन में भाग लेने के लिये रांची जायेंगेनगर प्रतिनिधि, गोड्डामंगलवार को प्लस टू के सभागार में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन डॉ पीके वर्मा ने किया. साइंस फॉर सोसाइटी जिला इकाई के जिला समन्वयक उदयकांत सिंह ने बताया कि मौसम एवं जलवायु परिवर्तन के कारण फसल पर प्रभाव एवं उनके प्राकृतिक सामाधान पर प्रकाश डाला गया. रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशकों का प्रयोग कम करने पर बल दिया गया. प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों द्वारा उक्त विषय पर अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किये. बताया कि चयनित छात्र-छात्राएं राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रदर्शनी सह मूल्यांकन में भाग लेने के लिये रांची जायेंगे. बताया कि सीनियर ग्रुप में बाउवि की छात्रा स्मृति राज प्रथम, बेथेल मिशन स्कूल के छात्र विनय मरांडी द्वितीय व कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा प्रिया कुमारी तृतिय स्थान पर रही. जबकि जूनियर ग्रुप में संत फ्रांसिस उवि के छात्र अमन कुमार, संत जोसेफ उवि बरमसिया के छात्र मजबूल अंसारी व हॉली फैमिली बालिका उवि की छात्रा भारती प्रिया क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. निर्णायक मंडली में डॉ विवेकानंद सिंह, डॉ मनीष कुमार दुबे, डॉ निरंजन कुमार थे. इस दौरान शिक्षिका स्नेहलता कुमारी, कल्याणी त्रिवेदी आदि शिक्षक उपस्थित थे.
???::????????? ??? ??????? ???????? ????????? ??? ??????? ?? ?????? ???????
ओके::राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस मूल्यांकन में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा फ्लैग-मौसम व जलवायु परिवर्तन के कारण फसल पर प्रभाव व उनके प्राकृतिक सामाधान विषय पर प्रस्तुत किया मॉडलतस्वीर: 01 से 03 तक परियोजना प्रस्तुत करते छात्र, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व उपस्थित छात्र-छात्राएं –चयनित छात्र-छात्राएं राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रदर्शनी सह मूल्यांकन में भाग लेने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement