???::????? ??? ????-17 ??????? ?? ?????? 19 ??
ओके::टेनिस बॉल अंडर-17 क्रिकेट का ट्रायल 19 को नगर प्रतिनिधि, गोड्डाटेनिस बॉल क्रिकेट संघ के संथाल परगना प्रभारी सुरजीत झा ने बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 61वें नेशनल स्कूल गेम्स के तहत टेनिस बॉल क्रिकेट के अंडर-17 ग्रुप की मेजबानी झारखंड को सौंपी गयी है. उक्त प्रतियोगिता के लिये झारखंड […]
ओके::टेनिस बॉल अंडर-17 क्रिकेट का ट्रायल 19 को नगर प्रतिनिधि, गोड्डाटेनिस बॉल क्रिकेट संघ के संथाल परगना प्रभारी सुरजीत झा ने बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 61वें नेशनल स्कूल गेम्स के तहत टेनिस बॉल क्रिकेट के अंडर-17 ग्रुप की मेजबानी झारखंड को सौंपी गयी है. उक्त प्रतियोगिता के लिये झारखंड की बालिका व बालक टीम के गठन को लेकर दो चरणों में चयन शिविर का आयोजन रखा गया है. प्रथम चरण में प्रमंडलीय स्तर का शिविर देवघर जिला सचिव संजीव झा के संयोजन में जसीडीह स्टेशन के पीछे चटर्जी मैदान पर 19 नवंबर को होगा. जबकि अंतिम चरण का शिविर छह दिसंबर को रांची के धुर्वा गोलचक्कर मैदान में होगा. नि:शुल्क शिविर में कई खिलाड़ी भाग लेंगे.