???::?????????? ?? ???????? ?? ????? ????? ????? ?? ?????

ओके::फरियादियों ने उपायुक्त से मिलकर लगायी न्याय की गुहार -ठाकुरनहान मध्य विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार को आ रही जान से मारने की धमकी-उपायुक्त ने शिक्षक को थाना में एफआइआर दर्ज कर इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक देने की बात कही -हबीब अंसारी के नाम पर दूसरे व्यक्ति को इंदिरा आवास आवंटित करने का मामला आया-डीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 10:04 PM

ओके::फरियादियों ने उपायुक्त से मिलकर लगायी न्याय की गुहार -ठाकुरनहान मध्य विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार को आ रही जान से मारने की धमकी-उपायुक्त ने शिक्षक को थाना में एफआइआर दर्ज कर इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक देने की बात कही -हबीब अंसारी के नाम पर दूसरे व्यक्ति को इंदिरा आवास आवंटित करने का मामला आया-डीसी ने डीडीसी को जांच का निर्देश दिया-कई शिकायतें और भी आयींनगर प्रतिनिधि, गोड्डामंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में फरियादियों ने डीसी हर्ष मंगला से मिलकर जान बचाने की गुहार लगायी है. ठाकुरनहान मध्य विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि अंजान व्यक्ति जान से मारने की धमकी दे रहा है. मामले में उपायुक्त ने शिक्षक को थाना में एफआइआर दर्ज कर इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक देने की बात कही है. वहीं एक अन्य फरियादी हबीब अंसारी ने उनके नाम पर दूसरे व्यक्ति को इंदिरा आवास आवंटित करने की शिकायत की है. उपायुक्त ने तत्काल उपविकास आयुक्त को जांच करने का निर्देश दिया है. वहीं होपनमय मुर्मू ने शिकायत की है कि उनका जाति प्रमाण पत्र मेहरमा अंचल में नहीं बन रहा है. चुकी यह अंतर्जातिय विवाह का मामला था. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. वहीं डोय निवासी महमूद हसन ने शिक्षक नियुक्ति की गलत मेधा सूची प्रकाशित करने की शिकायत की है. जिसे उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को जांच का निर्देश दिया है. मिलने वालों में नीलम देवी, मो शाजिद, शिवनारायण रमानी, संजय महतो, सीताराम रजक, दुखनी देवी आदि शामिल थे. यह जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेंब्रम ने दी.

Next Article

Exit mobile version