???::32 ???? 500 ???? ??????? ?? ???? ?????
ओके::32 हजार 500 लीटर केरोसिन का होगा वितरण फ्लैग-दीपावली व छठ पर्व को देखते ही उपायुक्त ने दिया निर्देशनगर प्रतिनिधि, गोड्डाडीसी हर्ष मंगला ने केरोसिन वितरण पर संज्ञान लेते हुये अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को केरोसिन आपूर्ति करने का निर्देश दिया है. सरकार के आदेश के अनुसार अब नये कार्डधारियों को ही […]
ओके::32 हजार 500 लीटर केरोसिन का होगा वितरण फ्लैग-दीपावली व छठ पर्व को देखते ही उपायुक्त ने दिया निर्देशनगर प्रतिनिधि, गोड्डाडीसी हर्ष मंगला ने केरोसिन वितरण पर संज्ञान लेते हुये अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को केरोसिन आपूर्ति करने का निर्देश दिया है. सरकार के आदेश के अनुसार अब नये कार्डधारियों को ही तेल दिया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति कार्डधारी चार लीटर व शहरी क्षेत्र में तीन लीटर केरोसिन देने का प्रावधान है. उपायुक्त ने हाट में बेचे जाने वाले केरोसिन की कीमतों की जांच के लिये अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जिम्मा सौंपा है. अधिक दाम पर केरोसिन बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है. गोड्डा जिले के 200569 कार्डधारियों के बीच 910 लीटर केरोसिन की आवश्यकता है. लेकन आपूर्ति 852 लीटर ही किया जा रहा है. शेष अतिरिक्त की आपूर्ति के लिये सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले झारखंड सरकार को पत्राचार किया गया है. फिलहाल दीवाली व छठ पर्व को देखते हुये जिला प्रशासन ने 32 हजार 500 लीटर अतिरिक्त केरोसिन की व्यवस्था की है. जिसे जल्द ही वितरित कर दिया जायेगा. उपायुक्त से ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी होने की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को दें. यह जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेंब्रम ने दी.