ओके::जिला परिषद के लिये 23 व पंसस के लिये 94 ने किया नामांकन फ्लैग-गोड्डा में अंतिम चरण के नामांकन के पांचवें दिन उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़तसवीर:06 से 20 तक प्रखंडों में नामांकन की, 21 में जिला परिषद के लिये नामांकन लेते निर्वाची पदाधिकारीप्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा में अंतिम चरण के नामांकन की प्रक्रिया को लेकर मंगलवार को पांचवे दिन कुल 23 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह एसी अनिल कुमार तिर्की ने उम्मीदवारों का नामांकन लिया. वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिये नामांकन की भीड़ रही. पंसस के लिये 94 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. मेहरमा में पंचायत समिति सदस्य के रूप में 24, बोआरीजोर से 40 व ठाकुरगंगटी से कुल 30 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.मुखिया के लिये हुये 164 नामांकनवहीं मेहरमा, ठाकुरगंगटी व बोआरीजोर प्रखंड में मुखिया के लिये कुल 164 उम्मीदवारों ने नामांकन परचा दाखिल किया. मेहरमा प्रतिनिधि के अनुसार मुखिया के लिये 56 व वार्ड सदस्य के लिये देर शाम तक कुल 240 नामांकन दाखिल किया गया था. वहीं ठाकुरगंगटी प्रतिनिधि के अनुसार मुखिया के लिये 41 उम्मीदवार परचा दाखिल कर चुके थे. वहीं वार्ड सदस्यों के नामांकन की प्रक्रिया खबर लिखे जाने तक जारी थी. जबकि बोआरीजोर प्रखंड में मुखिया के लिये 67 व वार्ड सदस्य के लिये 190 नामांकन किया गया था. …………………………….गोड्डा में जिला परिषद सदस्य के नामांकन की सूचीनाम प्रखंडउदित नारायण यादव बोआरीजोरयोगेश रविदास मेहरमारजाउल अंसारी बोआरीजोरनिरंजन पोददा ठाकुरगंगटीसदानंद रजक मेहरमाब्रह्मदेव प्रसाद रजक मेहरमापिंटू कुमार मेहरमाप्रभाष कुमार यादव बोआरीजोरजहां आरा खातून ठाकुरगंगटीमाधुरी कुमारी कुजूर मेहरमामहेंद्र पासवान मेहरमाघनश्याम पंडित बोआरीजोरकैलाश पासवान मेहरमाराजकुमारी देवी मेहरमामो मुस्ताक अहमद बोआरीजोरदीपक कुमार साह ठाकुरगंगटीअजहर अहमद ठाकुरगंगटीमजिबुल अंसारी बोआरीजोरवकील लोहार बोआरीजोरसेत शैलेंद्र टुडडु बोआरीजोरकरीम अंसारी बोआरीजोरफिदा हसन ठाकुरगंगटीदीपा भगत मेहरमा
BREAKING NEWS
???::???? ????? ?? ???? 23 ? ???? ?? ???? 94 ?? ???? ???????
ओके::जिला परिषद के लिये 23 व पंसस के लिये 94 ने किया नामांकन फ्लैग-गोड्डा में अंतिम चरण के नामांकन के पांचवें दिन उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़तसवीर:06 से 20 तक प्रखंडों में नामांकन की, 21 में जिला परिषद के लिये नामांकन लेते निर्वाची पदाधिकारीप्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा में अंतिम चरण के नामांकन की प्रक्रिया को लेकर मंगलवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement