?????????? ???? ??????? ?? ????? ???? ?? ?????

पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के नाजीर टोला का मामलाजमीन एक, दावे दोप्वाइंटर ::: दो गुटों के लोगों ने एक जमीन पर दिखाया अपना अधिकार// विरोध, पुलिस प्रशासन जुटी, धारा 144 लागू// पुलिस छावनी में हुआ तब्दीलतस्वीर: 31 से 34 तक घटना क्रम कीसंवाददाता, गोड्डापोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कठौन के नाजीर टोला में गुरूवार को जमीन विवाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 9:34 PM

पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के नाजीर टोला का मामलाजमीन एक, दावे दोप्वाइंटर ::: दो गुटों के लोगों ने एक जमीन पर दिखाया अपना अधिकार// विरोध, पुलिस प्रशासन जुटी, धारा 144 लागू// पुलिस छावनी में हुआ तब्दीलतस्वीर: 31 से 34 तक घटना क्रम कीसंवाददाता, गोड्डापोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कठौन के नाजीर टोला में गुरूवार को जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में तनाव के बाद पुलिस व प्रशासन पहुंच कर मामले को शांत कराया. दरअसल, एक विवादित जमीन पर एक गुट द्वारा धार्मिक कार्य करने एवं देर रात उस जमीन पर टटिया लगा कर घेराबंदी किये जाने के बाद आदिवासी समाज के लोगों ने डीसी से मिल कर शिकायत की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तथा प्रशासन पहुंच कर मामले को शांत कराया तथा दोनों गुटों के विवाद को देखते हुए धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गयी. क्या है मामलापोड़ैयाहाट बीडीओ सह सीओ ने बताया नाजीर टोला के पास एक विवादित जमीन जिसे पर एक पक्ष द्वारा दानपत्र की बात पर कुछ धार्मिक कार्य भी किया गया. जमीन तमड़ाकोड़ा नामक व्यक्ति का बताया जाता है, जो वर्तमान में बाहर मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा है. इधर, बुधवार की रात नाजीर टोला के एक पक्ष द्वारा अस्थायी घेराबंदी के तहत टटिया लगाते हुए जमीन पर अपना कब्जा जमा लिया. मामले को लेकर गांव के कुछ लोग एक मत होते हुए पहले पोड़ैयाहाट थाना तथा फिर डीसी से मिल कर पूरी बातों को रखा. डीसी ने तुरंत कार्यपालक दंडाधिकारी सह सीओ को विवादित स्थल पर भेजा. वहीं एसपी संजीव कुमार के निर्देश पर तीन थाना क्षेत्र की पुलिस में शामिल मुफस्सिल थाना प्रभारी जुल्फिकार अली, देवदांड़ थाना प्रभारी वरुण रजक एवं पोड़ैयाहाट के मनोज कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.इन्होंने ग्रामीणों को समझाया-बुझायामामले को लेकर पोड़ैयाहाट के बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह, गोड्डा सीओ दीवाकर प्रसाद, बीडीओ कंचन भदोलिया पहुंच कर लोगों को देर तक समझाया बुझाया.चार घंटे बाद शांत हुआ मामलाइधर, दो गुटों के बीच हंगामा को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस विवादित स्थान पर व गांव तथा मुख्य सड़क को अपने रेंज में ले लिया. किसी भी तरह का विवाद न हो इसको लेकर पूरी तरह तैयारी कर ली गयी. देर रात चार घंटे के बाद मामला शांत हुआ.——————————-” विवाद को देखते हुए जमीन पर दोनों पक्षों की ओर से किसी भी तरह की गतिविधि न हो इसके लिए निषेधाज्ञा के तहत 144 लागू कर दिया गया है.”- कुमार अभिषेक सिंह, सीओ पोड़ैयाहाट.

Next Article

Exit mobile version