?????? ??? 26 ?? ?????? ?? ??????? ???? ????
महगामा में 26 ने मुखिया से नामांकन लिया वापस प्रतिनिधि, महगामादूसरे चरण के दौरान महगामा में हुये नामांकन की प्रक्रिया के बाद गुरुवार को नाम वापसी की प्रक्रिया हुई. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी उदय कुमार ने बताया कि प्रखंड के कुल 29 पंचायतों से 26 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस करा लिया है. इसमें दिग्घी […]
महगामा में 26 ने मुखिया से नामांकन लिया वापस प्रतिनिधि, महगामादूसरे चरण के दौरान महगामा में हुये नामांकन की प्रक्रिया के बाद गुरुवार को नाम वापसी की प्रक्रिया हुई. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी उदय कुमार ने बताया कि प्रखंड के कुल 29 पंचायतों से 26 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस करा लिया है. इसमें दिग्घी से एक, सरौतिया से एक, लौंगाय से एक, कोयला से एक, रामकोल से तीन, हसन करहरिया से तीन, महगामा उत्तरी से एक, सिमराकिता घाट भंडारीडीह से चार, धर्मोडीह से चार, घाट गम्हरिया से दो व कुशमहरा से एक, खोरद से एक नामांकन प्रपत्र है. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव चिह्न का आवंटन 14 नवंबर को किया जायेगा.