???????? ?? ????? ????? ?????
कलाकारों का जत्था रांची रवाना गोड्डा . गुरुवार देर शाम गोड्डा से कलाकारों का एक जत्था रांची रवाना हो गया. कला जत्था में महिला सामाख्या व डॉलफिन के कलाकार राज्य स्थापना दिवस पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. ग्रुप लीडर प्रीतम झा ने बताया कि डॉलफिन व महिला सामाख्या से कुल 40 कलाकार शामिल हुए […]
कलाकारों का जत्था रांची रवाना गोड्डा . गुरुवार देर शाम गोड्डा से कलाकारों का एक जत्था रांची रवाना हो गया. कला जत्था में महिला सामाख्या व डॉलफिन के कलाकार राज्य स्थापना दिवस पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. ग्रुप लीडर प्रीतम झा ने बताया कि डॉलफिन व महिला सामाख्या से कुल 40 कलाकार शामिल हुए हैं, जो स्थापना दिवस के कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का काम करेंगे.