??????? ?? ??? ??? ?? ???? ??????? ??? ??? ?? ???? ?????? ?? ??? ???// ?????? ???? ??? ????? ??? ??? ??????

मंगलवार की देर रात दो काली मंदिरों में मां की पूजा अर्चना के बाद बलि// श्मशान काली में रातभर चला भजन संध्या – रामविलास और गु्रप की ओर से शानदार भवन संध्या.-बड़ी संख्या में पहुंचे शहर के बुद्धिजीवी एसडीओ, डीएसपी अजीत कुमार ने भी मां के मंदिर में माथा टेका-स्थान बाजार स्थित काली मंदिर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 10:22 PM

मंगलवार की देर रात दो काली मंदिरों में मां की पूजा अर्चना के बाद बलि// श्मशान काली में रातभर चला भजन संध्या – रामविलास और गु्रप की ओर से शानदार भवन संध्या.-बड़ी संख्या में पहुंचे शहर के बुद्धिजीवी एसडीओ, डीएसपी अजीत कुमार ने भी मां के मंदिर में माथा टेका-स्थान बाजार स्थित काली मंदिर में एसपी करीब एक घंटे तक रूके की पूजा अर्चनातस्वीर: 35 भजन प्रस्तुत करते, 36 उपस्थित लोग, 37 काली मंदिर कोरकासंवाददाता, गोड्डास्थानीय बड़ी काली मंदिर बाजार एवं कझिया नदी तट स्थित मां श्मशानी काली मंदिर में मंगलवार की रात पूजा अर्चना के बाद निशा बलि दी गयी. मां के मंदिर में रात्रि जागरण के तहत राम विलास भारती के भजन मंडली की ओर से शानदार प्रस्तुति की गयी. इस दौरान पूजा कमेटी के सदस्य सह नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह एवं राजेश झा द्वारा आने वाले भक्तों का स्वागत किया गया. मां श्मशान काली मंंदिर में माथा टेकने वालों में एसडीओ अभिषे कुमार, डीएसपी अजीत कुमार, पूर्व बार अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, महासचिव योगेशचंद्र झा, दिलीप झा, ललन कुमार, प्रलय सिंह, नितिन कात्यायन, प्रीतम गाडिया, रामदेव सिंह, प्रवीण सिन्हा आदि उपस्थित थे. रामविलास भारती के ग्रुप की ओर से शानदार भक्ती जागरण का आयेाजन किया गया. जागरण में रविंद्र निकेतन के एसके राय, शंकर मितरा, पवन कुमार साह आदि ने कार्यक्रम में अपनी भक्ति गीत को रखा.वहीं बड़ी काली मंदिर मुख्य बाजार देर शाम पूजा के बाद रात्रि में ही निशा बलि दी गयी. एसपी संजीव कुमार नगर थाना प्रभारी के साथ देर रात तक मंदिर में रूके रहे. सदस्यों में शाामिल महेश बजाज, सुमीत गाड़िया, गणेश अग्रवाल, नंदकिशोर साह द्वारा भक्तों को प्रसाद दिया.वहीं पथरगामा प्रखंड के कोरका गांव में काली पूजा पर बड़ी संख्या में लोगों ने मां का दर्शन किया. 13 नवंबर को मेला का आयोजन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version