दो सगे भाईयों में भिडंत

गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के गोड्डा पीरपैंती मुख्य मार्ग पर स्थित धमसांय पेट्रोल पंप के मालिक व इनके सगे भाईयों के बीच दीपावली की देर शाम आपस में कहासुनी के बाद भिडंत हो गयी. इस मामले में दोनों ओर से मारपीट की घटना होने के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मारपीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 7:02 AM
गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के गोड्डा पीरपैंती मुख्य मार्ग पर स्थित धमसांय पेट्रोल पंप के मालिक व इनके सगे भाईयों के बीच दीपावली की देर शाम आपस में कहासुनी के बाद भिडंत हो गयी. इस मामले में दोनों ओर से मारपीट की घटना होने के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मारपीट की घटना में परमेश्वर झा को आंख के नीचे जख्म हुआ है.
घायल श्री झा ने बताया कि उनके दोनो भाई संजीव झा वंदे व अजय झा द्वारा संयुक्त रूप से कातिलाना हमला कर घायल कर दिया. बताया कि चाकू चलाये जाने के कारण वे घायल हो गये.
बचाव करने पर चाकू आंख के नीचे जा धंसा. दीपावाली की शाम को ही इलाज के लिये घायल परमेश्वर झा को सदर अस्पताला लाया गया था. वहीं दूसरी ओर से संजीव झा व अजय झा ने प्रथम पक्ष के परमेश्वर झा पर मारपीट किये जाने का आरोप लगाया है. दोनों ओर से पथरगामा थाना में 123/15 व 124/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
क्या है मामला
मामला संपत्ति के पूर्व विवाद से जुड़ा हुआ बताया जाता है. दोनों के बीच काफी दिनों से संपत्ति के बंटवारा का मामला चल रहा है. पूर्व में इसको लेकर भी मामले दर्ज किये गये हैं. गुरुवार को मामला बढ़ने से मारपीट की घटना हुई.

Next Article

Exit mobile version