जलमीनार की सीढ़ी धराशायी,बाल बाल बचे कर्मी

महगामा : महगामा के ऊर्जानगर मेला मैदान मे स्थित एक लाख गैलेन की क्षमता वाले जलमीनार की सीढ़ी गुरूवार को टूट कर गिर गयी. इसी क्रम में टंकी पर चढ़ कर्मी भी बाल बाल बच गये. इस बाबत वहां अफरा तफरी मच गयी. सफाई कर्मी चुन्ना सिंह ने बताया कि वर्ष 1995 में टंकी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 7:03 AM
महगामा : महगामा के ऊर्जानगर मेला मैदान मे स्थित एक लाख गैलेन की क्षमता वाले जलमीनार की सीढ़ी गुरूवार को टूट कर गिर गयी. इसी क्रम में टंकी पर चढ़ कर्मी भी बाल बाल बच गये. इस बाबत वहां अफरा तफरी मच गयी.
सफाई कर्मी चुन्ना सिंह ने बताया कि वर्ष 1995 में टंकी का निर्माण किया गया है इसके बाद एक भी दिन टंकी की मरम्मत नहीं की गयी. हमेशा पानी टपकते रहता है. कई पीलर जर्जर हो चुके हैं. कई जगहों पर दरारें आ गयीं हैं. यदि समय रहते जलमीनार की मरम्मत नहीं होती है तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
”अधिक राशि रहने के कारण जर्जर को मरम्मत कराये जाने के स्टीमेट को इसीएल का मुख्यालय सेक्टोरिया भेजा गया है. राशि आवंटित होने पर कार्य प्रारंभ हो सकेगा.
-ज्ञान बर्द्धन, चीफ मैनेजर
टाउनशीप, इसीएल.