???::????? ???? ????? ???14 ?? ????????? ????
ओके::बिजली चोरी मामले में14 पर प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीठाकुरगंगटी थाना में बिजली चोरी के मामले में 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता बनारसी राम ने गंगटी के पंकज कुमार वैद्य, संजय कुमार रंजन, पंकज कुमार साह, राजेश ठाकुर, रूंझी गांव के दशरथ तांती, रामकृष्ण तांती, शिवपूजन मंडल, दिनेश […]
ओके::बिजली चोरी मामले में14 पर प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीठाकुरगंगटी थाना में बिजली चोरी के मामले में 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता बनारसी राम ने गंगटी के पंकज कुमार वैद्य, संजय कुमार रंजन, पंकज कुमार साह, राजेश ठाकुर, रूंझी गांव के दशरथ तांती, रामकृष्ण तांती, शिवपूजन मंडल, दिनेश मेहतर, श्यामलाल साह, राम स्वरूप मंडल, तुलसी प्रसाद महलदार, बनियाडीह गांव के ज्योतिष मंडल, विनोद यादव, बुटन यादव के खिलाफ थाना में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के तहत 135 के तहत कार्रवाई की है. थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद ने बताया कि कांड संख्या 380/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है.