9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::???? ?????? ?? ????? ?? ???? ???

ओके::छैला बिहारी के गीतों पर झूमे लोग फ्लैग-काली पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनतस्वीर: 01 व 02 गीत प्रस्तुत करते सुनील छैला बिहारी, 03 व 04 राधाकृष्ण के रोल में कलाकारप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटकाली पूजा के समापन समारोह के अवसर पर पोड़ैयाहाट के बोहरा गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसका उदघाटन विधायक […]

ओके::छैला बिहारी के गीतों पर झूमे लोग फ्लैग-काली पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनतस्वीर: 01 व 02 गीत प्रस्तुत करते सुनील छैला बिहारी, 03 व 04 राधाकृष्ण के रोल में कलाकारप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटकाली पूजा के समापन समारोह के अवसर पर पोड़ैयाहाट के बोहरा गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसका उदघाटन विधायक प्रदीप यादव ने फीता काट कर किया. श्री यादव ने कहा कि बोहरा गांव व आस-पास के लोगों से उन्हें काफी स्नेह मिला है. जिसकी भरपाई करना संभव नहीं है. हर वर्ष बोहरा गांव में काली पूजा के अवसर पर एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. आने वाले वर्ष में भी भव्य कार्यक्रम के आयोजन का प्रयास करेंगे. छैला बिहारी के गीतों ने हजारों लोगों को झुमायासांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार के सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक सुनील छैला बिहारी द्वारा प्रस्तुति दी गयी. जिसपर हजारों श्रद्धालु झूम उठे. गीतों में हम हैं बिहारी छैला बाबू.., अरे रे मेरी जान है राधा..,बाबा खोल दे केवड़िया जलवा ढार लेवे दी.. आदि गीतों से रात भर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. राधा-कृष्ण लीला में जमे रहे लोगकार्यक्रम के दौरान देवघर, बनारस, बिहार के कलाकारों द्वारा राधाकृष्ण लीला की प्रस्तुति दी गयी. मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी. रात भर लोग कला का लुत्फ उठाते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें