???::?????? ???? ??? ???????? ?? ?????? ????-???

ओके::कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दांव-पेच तस्वीर: 08 कुश्ती में दांव पेंच दिखाते पहलवानप्रतिनिधि, मेहरमाकाली पूजा के अवसर पर बलबड्डा पंचायत के बलबड्डा गांव में दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे झारखंड व बिहार के पहलवानों ने जोर आजमाइश दिखाया. करीब 30 पहलवानों से दंगल कुश्ती का अखाड़ा में जान आ गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 10:29 PM

ओके::कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दांव-पेच तस्वीर: 08 कुश्ती में दांव पेंच दिखाते पहलवानप्रतिनिधि, मेहरमाकाली पूजा के अवसर पर बलबड्डा पंचायत के बलबड्डा गांव में दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे झारखंड व बिहार के पहलवानों ने जोर आजमाइश दिखाया. करीब 30 पहलवानों से दंगल कुश्ती का अखाड़ा में जान आ गयी. एक से बढ़ कर एक दांव पेंच दिखा कर पहलवानों ने दर्शकों के तालियां बटोरी. बेहतर खेल का प्रदर्शन कर झारखंड के पहलवान मो असलम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि दूसरे स्थान पर बिहार के पहलवान मनोज यादव तथा तीसरे स्थान पर भी बिहार के पहलवान संजय कुमार यादव रहे. सफल पहलवानों को पूर्व विधायक राजेश रंजन द्वारा नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. आयोजन समिति के अध्यक्ष नयन कुमार, संतोष कुमार, चीकू कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version