9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ??? ???? ?? ??? ??? ???? ?????

ओके :: बाल दिवस पर याद आये चाचा नेहरूजिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित – नेहरू चौक स्थित नेहरू की प्रतिमा पर नगर पंचायत अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी ने किया माल्यार्पण – कांग्रेस भवन में बच्चों के बीच मिठाई बांटी गयी -गुरुकुल पब्लिक स्कूल में भी हुए कार्यक्रम-सुंदरमोड़ बुनियादी विद्यालय में दिखाया बच्चों को प्रोजेक्टर […]

ओके :: बाल दिवस पर याद आये चाचा नेहरूजिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित – नेहरू चौक स्थित नेहरू की प्रतिमा पर नगर पंचायत अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी ने किया माल्यार्पण – कांग्रेस भवन में बच्चों के बीच मिठाई बांटी गयी -गुरुकुल पब्लिक स्कूल में भी हुए कार्यक्रम-सुंदरमोड़ बुनियादी विद्यालय में दिखाया बच्चों को प्रोजेक्टर पर दिखाया तारे जमीं पर फिल्मतस्वीर: 19 युवा विकस मंच, 20 कांग्रेस भवन में, 21 उत्क्रमित बुनियादी विद्यालय सुंदरमोड़संवाददाता गोड्डाबाल दिवस पर शहर में विभिन्न संस्थाओं ने शिनवार को चाचा नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ हीकई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयेाजित किये गये. इसमें चाचा नेहरू के आदर्शों पर चलने का निर्णय लिया.स्थानीय नेहरू चौक स्थित नेहरू की प्रतिमा पर नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह एवं कार्यपालक पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी, मो आलम, भास्कर कुमार, सुमन कुमार ने माल्यार्पण किया. युवा विकास मंच की ओर से भी माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. संस्था के अध्यक्ष नितिन कात्यायन ने कहा कि धनी परिवार में जन्में, लेकिन हमेशा गरीबों के प्रति निष्ठा दिखाने वाले नेहरू जी के उदार हृदय के कारण ही देश भर में उनकी पहचान अलग रही है. कार्यक्रम में कौशल किशोर, गंगेश झा, अमित कश्यप, अमरेश गोस्वामी, रंजन कुमार, अमित चंदन वर्मा आदि थे.जिला कांग्रेस कार्यालय में बाल दिवस पर नेहरू की तसवीर पर माल्यार्पण कर बच्चों के बीच मिठाई बांटी गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व जिलाध्यक्ष जयकांत ठाकुर ने किया. इस दौरान सच्चिदानंद साह, जगधात्री झा, अभय जायसवाल, मो मुस्तफा, सोनी सिंह, आशीष कुमार, बाबर अंसारी आदि थे.सदर प्रखंड के उत्क्रमित बुनियादी उच्च विद्यालय सुंदरमोड़ के बच्चों के बीच प्रसिद्ध बाल फिल्म ‘तारे जमीं पर’ को दिखायी गयी. विद्यालय प्राचार्य सावन कुमार ने नेहरू की तसवीर पर माल्यार्पण किया. इस दौरान शिक्षक राजेश कुमार, मिथलेश कुमार, पंकज कुमार, श्रवण कुमार ने भी अपनी बातों को रखा.सिंहवाहिनी कोचिंग सेंटर में नवम वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग तथा वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें अशोक राणा, सरताज अंसारी, जूही कुमारी व आठवीं के छात्र प्रिंस कुमार, अरुण कुमार, योगेश कुमार को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन महेश कुमार ने किया.गोढ़ी स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का अयोजित की गयी. इसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया. इनमें पायल, कृष्णा, लक्ष्मी को पेंटिंग व पायल तथा लक्ष्मी को रंगोली, छाया सौरभ को भाषण में पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम में सोनू कुमारी, विष्णु पंडित, शिवप्रसाद झा, सुलेखा कुमारी, चंदन सिंह, उर्मिला झा, महेंद्र प्रसाद मंडल तथा आचार्य ऋतुवानंद अवघुत आदि थे. पोड़ैयाहाट में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमपोड़ैयाहाट. बाजार से सटे गुणधासा स्थित वीणा भारती आवासीय विद्यालय में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनायी गयी. इस दौरान खेलकूद एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. पूर्व विधायक प्रशांत कुमार व पसई के पूर्व मुखिया चक्रधर यादव ने बच्चों के बीच मिठाई का वितरण किया. खेलकूद में कुमार ओम, विनीत, सरोज, निरंजन, अमन, प्रिंस पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में प्राचार्य मणिकांत, प्रशांत जैना, रमण चौधरी, कुंदन कुमार, संजीव कुमार व बॉबी कुमारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें