???:: ????? ?????? ????
ओके:: विश्व मधुमेह दिवसलायंस क्लब ने चलाया जागरूकता अभियान तस्वीर: 22 जागरूकता अभियान मंे शामिल चिकित्सक संवाददाता, गोड्डालायंस क्लब की ओर से शनिवार को स्थानीय आइएमए भवन में विश्व मधुमेह दिवस को लेेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दाैरान लायंस क्लब से जुड़े चिकित्सक तथा सदस्यों ने निरोग जीवन के लिए मधुमेह जैसी बीमारी को […]
ओके:: विश्व मधुमेह दिवसलायंस क्लब ने चलाया जागरूकता अभियान तस्वीर: 22 जागरूकता अभियान मंे शामिल चिकित्सक संवाददाता, गोड्डालायंस क्लब की ओर से शनिवार को स्थानीय आइएमए भवन में विश्व मधुमेह दिवस को लेेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दाैरान लायंस क्लब से जुड़े चिकित्सक तथा सदस्यों ने निरोग जीवन के लिए मधुमेह जैसी बीमारी को दूर भगाने का संकल्प लिया. चिकित्सकों ने कहा कि सुबह जल्दी जगें, संयमित एवं नियिमत खान पान करें. कहा योग व व्यायाम से मधुमेह को दूर भगाया जा सकता है. अभियान में डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ एके चौधरी, डॉ सत्येंद्र मिश्रा, डॉ अरुण कुमार, डॉ डीके गौतम, अनुप गाड़िया थे.